कोरोना काल ने ये बता दिया कि जब भी हमें एक-दूसरे की ज़रूरत होगी तो हम सब एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आएंगे। लॉकडाउन में आए दिन हमें इंसानियत की ऐसी कितनी सूरतें दिख रही हैं. भले ही कुछ दिनों पहले तक लॉकडाउन के कारण गली, सड़क, बाज़ार यहां तक कि रेलवे स्टेशन तक में सन्नाटा पसरा था. ट्रेने बंद होने से सारे कुली भी स्टेशन से चले गए थे. मगर अब ये नज़ारा बदल चुका है. 

3 मई को जब श्रमिक ट्रेन चलीं तो इन श्रमिकों का बोझ उठाने के लिए एक हाथ आगे आया, जिनका नाम मुजीबुल्लाह रहमान है और ये 80 साल के हैं. मुजीबुल्लाह पिछले 5 दशकों से लखनऊ के चार बाग स्टेशन में कुली का काम कर रहे हैं. इनका बिल्ला नम्बर 16 है. मुजीबुल्लाह सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक आने-जाने वाले सभी श्रमिकों का सामान फ़्री में ढोते हैं.

mensxp

प्यार से ‘सूफ़ी संत’ कहे जाने वाले मुजीबुल्लाह सिर्फ़ सामान ही नहीं ढोते, बल्कि लोगों को भगवदगीता के श्लोक, क़ुरान की आयतें, कबीर के दोहे भी सुनाते हैं. ये गुलज़ारनगर से रोज़ 6 किलीमीटर पैदल चलकर स्टेशन पहुंचते हैं और लोगों की सेवा में जुट जाते हैं.

timesofindia

मुजीबुल्लाह ने फ़्री में सेवा करने के बारे में बताया,

मैं ज़रूरतमंदों की ख़िदमत कर रहा हूं. उनका सामान मुफ़्त में ढो कर उनका थोड़ा बोझ कम करने की कोशिश कर रहा हूं. मैं इन्हें खाना और पानी भी उपलब्ध कराता हूं. ये वक़्त मदद का है, जब सब ठीक हो जाएगा पैसे तो मैं तब कमा ही लूंगा. इनसे पैसे क्या लूं, जिन्हें ख़ुद इसकी ज़रूरत है? 
scoopwhoop

एक रेलवे कर्मचारी शेर मोहम्मद ने बताया,

मुजीबुल्लाह के लिए स्टेशन उनके दूसरे घर जैसा है. उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए उन्हें रोज़ थर्मल स्कैनर से चेक किया जाता है क्योंकि वो रोज़ कई श्रमिकों के संपर्क में आते हैं. 

आपको बता दें मुजीबुल्लाह हमेशा से ग़रीबों की मदद करते रहे हैं उनका सामान ढोने के लिए वो उनसे पैसे नहीं लेते हैं. आजकल तो वो प्लेटफ़ॉर्म पर ही नमाज़ अदा करते हैं ताकि वो किसी की मदद करने से रह न जाए.

Life से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.