कभी-कभी ज़िंदगी में ऐसा होता है जब हम अपने लिए डिसीज़न नहीं ले पाते हैं. और उसके लिए दूसरों पर निर्भर रहते हैं. ऐसा करना ठीक हो सकता है, लेकिन कुछ बातों पर फ़ैसला अगर हम ही लें तो ज़्यादा बेहतर होता है क्योंकि दूसरों पर निर्भर रहने से वो बात कहीं की कहीं चली जाती है. फिर उस पर लिया गया निर्णय ज़रूरी नहीं है कि सही ही हो. 

studyprayserve

इसलिए ज़िंदगी से जुड़े कुछ फ़ैसले हमें ख़ुद लेने चाहिए.

1. करियर

digitalvidya

मान लीजिए आपको इंजीनियरिंग करनी है और इस पर आप सबसे पूछते हैं तो लोग आपको वही बताएंगे जो उन्होंने अनुभव किया. हो सकता है उनका अनुभव आपको डरा दे, आपको पीछे हटने पर मजबूर कर दे. इसलिए आपको क्या करना है और क्या नहीं वो ख़ुद सोचो, दूसरों पर मत डालो? 

2. दिल की सुनो

hareesh

हमें सबसे मुश्किल काम लगता है अपने दिल की सुनना क्योंकि वो बात सिर्फ़ हमें पता होती है. फिर हम इस उधेड़बुन में खो जाते हैं कि लोग क्या सोचेंगे? इस बात में फंसने से अच्छा अपने दिल की सुनो और ख़ुश रहो.

3. एनर्जी का सही इस्तेमाल

mycyprusinsider

अगर आप कोई ऐसा काम कर रहे हैं, जिसे करके आपको ख़ुशी नहीं मिल रही है. आपको लग रहा है कि आपका टाइम और एनर्जी वेस्ट हो रही है तो उसे फ़ौरन छोड़ दो. वो करो जिसमें वक़्त लगाने पर कुछ हासिल हो.

4. ख़ुद को जानो

mrhushhush

किसी से भी रिश्ता बनाने से पहले ख़ुद के साथ रिश्ता बनाओ. ख़ुद को समझने की कोशिश करो. ऐसा तभी होगा जब आप ख़ुद को कुछ समय के लिए दूसरों से अलग कर अपने दिल और दिमाग़ को सुनने की कोशिश करेंगे.

5. सबको ख़ुश नहीं कर सकते

medium

दुनिया का सबसे बड़ा सच है कि आप सबको ख़ुश नहीं कर सकते. अगर आप सबको ख़ुश करने की सोच रहे हैं तो कहीं न कहीं आप किसी के ग़लत में उसका साथ दे रहे हैं. इसलिए ख़ुद को ख़ुश करो और दूसरों के बारे में ज़रूरत से ज़्यादा मत सोचो.

6. सेल्फ़ डिपेंड बनो

healthline

अगर आज़ादी को महसूस करने के साथ-साथ जीना चाहते हो, तो सेल्फ़ डिपेंड होना ज़रूरी है. जब आप किसी और पर डिपेंड होंगे तो वो आपकी ज़िंदगी में न चाहते हुए भी शामिल हो जाएंगे. आपके फ़ैसलों में भी वो अपनी राय रखेंगे. इसलिए करियर को चुनो और सेल्फ़ डिपेंड बनो. 

7. समय बर्बाद न करें

getorganizedwizard

दूसरों से अप्रूवल लेने पर समय और सपने दोनों की बर्बादी होती है. जब आप किसी से अपनी बात को शेयर करेंगे तो वो सुनेंगे फिर उस पर सोचेंगे. वो बात उन्हें कितनी अच्छी लगी या ख़राब वो आपको नहीं पता. अगर उन्हें पसंद नहीं आई तो न वो आपकी बात को समझेंगे और न ही समय को. 

8. आपकी ख़ुशियां आपकी हैं

policyforum

जिस काम को करने में आपको ख़ुशी मिलती है, उसमें दूसरों को भी मिले ये ज़रूरी नहीं. इसलिए ख़ुद ही एक प्लान बनाओ और उस पर ख़ुद की सुनते हुए चलो. हो सकता है थोड़ी दिक्कतें आएं, लेकिन वो मंज़िल तुम्हारी होगी और उस पर पहुंचने की मेहनत भी. उस ख़ुशी से बड़ी ख़ुशी कोई नहीं होगी. 

9. लाइफ़ को ख़ुद कंट्रोल करो

greatergood

अपनी लाइफ़ का कंट्रोल बटन अपने हाथ में रखो. जब हम दूसरों पर ज़्यादा निर्भर होने लगते हैं तो वो हमारी लाइफ़ में क्या हो रहा है हर चीज़ पर नज़र रखने लगते हैं. ऐसे मत करो, यहां मत जाओ, रात में मत जाओ, क्या कर रहे हो, दुनिया भर के सवाल हमें घेर लेते हैं. इसलिए जितना हो सके दूसरों से मतलब भर का ही मतलब रखो.

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.