कहावत सुनी होगी, ‘मरा हाथी भी सवा लाख का होता है’, यहां तो टेप लगा केला 1,20,000 डॉलर का है. इसे इटैलियन आर्टिस्ट Maurizio Cattelan ने ‘Comedian’ टाइटल के साथ Miami Beach के आर्ट बेसल में लगाया है. भारतीय रुपए के अनुसार, इसकी क़ीमत 85 लाख रुपए है.
Perrotin गैलरी द्वारा इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा गया है,
ये केला इस बात की जानकारी देता है कि हम किस तरह का मूल्य देते हैं और किस तरह की वस्तुओं को महत्व देते हैं. पोस्ट से ये भी पता चलता है कि मिस्टर कैटेलन एक मूर्तिकला के बारे में सोच रहे थे जो केले के आकार का था. उन्होंने केले की कई कृतियां भी बनाईं हैं.
ADVERTISEMENT
CNN की रिपोर्ट के अनुसार
इस केले को पेरिस की आर्ट गैलेरी में Perrotin द्वारा लगाया गया था.
Perrotin गैलरी के मालिक Emmanuel Perrotin ने CNN को बताया,
केले वैश्विक व्यापार का प्रतीक हैं, साथ ही इस पर कई तरह के जोक भी बनते हैं.
ADVERTISEMENT

मिस्टर कैटेलन ने 15 सालों में पहली बार ‘Comedian’ कलाकृति बनाई है. Maurizio Cattelan ने बताया था कि ब्रिटेन के ब्लेनहेम पैलेस में एक प्रदर्शनी से उनकी कलाकृति चुरा ली गई थी.
Life से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.