किसी बच्चे के जन्म लेने से न सिर्फ़ परिवार में खुशियां आ जाती हैं, बल्कि कपल के बीच के रिश्ते भी प्रगाढ़ हो जाते हैं. कभी-कभी पति-पत्नी के बीच सालों से चल रहे झगड़े या फिर किसी कारण वश की दूरी को पल भर में मिटाने का काम करता है उनका नवजात शिशु. इस बार भी एक कपल के साथ ऐसा ही हुआ है. मगर इस कपल के बीच कोई झगड़ा नहीं था, बल्कि दोनों खुशी-खुशी बिना शादी किये एक दूसरे के प्यार में अलग-अलग रह रहे थे.

इस कपल के बीच के प्यार को यादगार बनाने और एक मुकम्मल रिश्ते का नाम देने का काम किया उनके नवजात बच्चे ने. 16 जनवरी को कपल Susan Medina और Darick Mead के जीवन में तब एक नया मोड़ आया, जब उनके घर एक बच्चे ने जन्म लिया. Ryder Michael Mead नामक बच्चे के जन्म ने उनके मम्मी-पापा को एक सूत्र में बांधने का काम कर दिया.

दरअसल, बच्चे की खुशी से फूले न समाने वाला ये कपल सोशल मीडिया के द्वारा एक दूसरे से मिले थे और दोनों बिना शादी किए दो साल से डेट भी कर रहे थे. मगर Ryder का जन्म उनकी मां के जीवन में एक अलग खुशी लेकर आया.

पिता Susan ने अपनी प्रेमिका को बच्चे के जन्म के अवसर पर ऐसा सरप्राइज़ दिया, वो उसके लिए दोगुनी खुशी थी.

Susan ने इस दिन को अपनी प्रेमिका के लिए खास और यादगार बना दिया.

लेकिन, इस दिन को खास बनाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई छोटे उस्ताद Ryder ने. Susan ने अलग और अनोखे अंदाज़ में बच्चे को कपड़े पहनाकर Mead को शादी के लिए प्रपोज़ किया.

जी हां, गौर से बच्चे के कपड़े पर देखेंगे, तो एक इंगेजमेंट रिंग भी नज़र आएगा.

हालांकि, 26 वर्षीय Susan ने बच्चे के जन्म के एक महीने पहले ही इंगेजमेंट रिंग खरीद ली थी. और इस सरप्राइज़ के मौके पर अस्पताल की सारी नर्सें भी मौजूद थीं. इस अनोखे इज़हार से Susan ने Mead का दिल जीत लिया.

20 साल की बैंकर Mead ने अपने इस खास पल को एक हैप्पी ट्विट के साथ साझा किया है.

मां Mead के मुताबिक, Susan अकसर कहा करता था कि वो 40 साल की उम्र से पहले शादी नहीं करेगा. लेकिन अचानक ये सब कैसे हो गया, मुझे पता ही नहीं चला. जैसे ही उसने मुझे शादी के लिए प्रपोज़ किया मैं खुशी से झूम उठी. मैंने कई बार उससे पूछा भी कि कहीं ये उसकी शरारत न हो और मैं कुछ देर तक उसके मुंह से ये सुनने के लिए इंतज़ार करती रही कि- मैं मज़ाक कर रहा था.

सबसे खास बात ये है कि जैसे ही इस खूबसूरत तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया गया, ये वायरल हो गया और लोगों ने खूब रिट्वीट किये. अब तक 4000 से अधिक रिट्वीट हो चुके हैं.

लोगों ने ट्विटर पर इस हैप्पी फैमिली को ढेर सारी बधाइयां दी हैं.

Source: distractify