हमारी सुरक्षा के लिए खड़े जवान हमेशा अपनी ड्यूटी पर पूरी ईमानदारी से लगे रहते हैं. हाल ही में दिखे इस नज़ारे का बाद ये एक बार फिर साबित भी हो गया. दरअसल, जम्मू-कश्मीर में हुई ज़बरदस्त बर्फ़बारी के बीच जहां पर्यटकों और वहां पर रहने वाले लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. ज़रूरी चीज़ों के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है. लोगों के इस संघर्ष में भारतीय सेना के जवान पूरी तत्परता से उनका साथ दे रहे है.
इस बात में सच्चाई तब दिखी जब एक गर्भवती महिला शमिमा को अस्पताल पहुंचाने के लिए 100 से ज़्यादा भारतीय सेना के जवान और 30 स्थानीय नागरिक उसे 4 घंटे तक लेकर चलते रहे. दोनों को सही सलामत अस्पताल पहुंचा कर ही दम लिया. समय पर अस्पताल पहुंच जाने के चलते मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. आपको बता दें, बर्फ़बारी की चपेट में आकर पिछले चार सालों में 74 भारतीय जवान शहीद हो चुके हैं.
इन जवानों की हिम्मत की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सभी को बधाई दी. उन्होंने लिखा,
Our Army is known for its valour and professionalism. It is also respected for its humanitarian spirit. Whenever people have needed help, our Army has risen to the occasion and done everything possible!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 15, 2020
Proud of our Army.
I pray for the good health of Shamima and her child. https://t.co/Lvetnbe7fQ
हमारी सेना को उसकी वीरता और ड्यूटी को तत्परता से निभाने और मानवता के लिए जाना जाता है. जब भी लोगों को ज़रूरत होती है, हमारी सेना उस जगह पर मौजूद होती है. हमें सेना पर गर्व है. साथ ही शमीमा और उसके बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना भी की.
#AnanthaPadmanabhaSwamy Temple. Anandhapadmanabha Swamy is one of the 108 Divya Desams dedicated to the Hindu deity Vishnu
— Nomadic indian 007 🚔🚔 (@SaiPras75383884) January 15, 2020
Today #Lakshadeepam for Sree PadmanabhaSwamy. pic.twitter.com/6LWpkt1JVq
Great job by Respected Indian Army sir. We are very proud of you sir. Love you so much sir. Jai Hind Sir.#IndianArmy#NationFirst
— DIXIT (@ILOVEMYINDIASJ) January 14, 2020
Happy Indian Army Day
— Hasi Johari🇮🇳 (@warriorhasi_iaf) January 15, 2020
Let us celebrate with pride the service rendered to the nation By Our Fearless and Selfless Warriors.🙏🇮🇳#ArmyDay pic.twitter.com/i1f3VlGgyR
“Gerana mat dheere dheere chalna” 🙏
— NinjaWarrior (@NinjaWa49656320) January 14, 2020
Truly speechless. Deep respect & admiration to the kind bravehearts 🇮🇳
Blessed are mother & child
15 जनवरी को कुछ घंटे पहले साझा किए जाने के बाद से, वीडियो ने 75,000 से ज़्यादा लोग इसे लाइक और रीट्वीट कर चुकी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पोस्ट भी 15,000 से अधिक लाइक्स और 3,800 से अधिक रीट्वीट किए गए.
Life से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.