कुछ पैसों से अमीर होकर दिल के ग़रीब होते हैं. कुछ पैसों से ग़रीब होकर दिल के अमीर होते हैं. दोनों ही चीज़ों में एक इंसान की इंसानियत और दरियादिली मायने रखती है. कलयुग के दौर में सोशल मीडिया पर इंसानियत और दरियादिली भरा एक वीडियो ख़ूब शेयर किया जा रहा है.
ये वीडियो एक भिखारी का है. जो अपनी प्लेट में स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिला रहा है. भूखे कुत्ते आराम से खा सकें. इसलिये बूढ़ा भिखारी ज़मीन पर बैठ जाता है. मन भावुक कर देने वाले इस वीडियो को IFS ऑफ़िसर Susanta Nanda ने शेयर किया है. जिसका कैप्शन है ‘पैसों से ग़रीब, दिल से अमीर.’
Poor by wealth…
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) July 16, 2020
Richest by heart 🙏 pic.twitter.com/OlMsYORNI2
जो बूढ़ा व्यक्ति ख़ुद भीख मांग कर अपना दिन व्यतीत करता है, उसने कुत्तों का पेट भर कर इंसानियत का परिचय दिया है. ख़ास बात ये है कि अगर आपने एक बार वीडियो देखा, तो कई बार क्लिप प्ले करके देखेंगे और इस बुज़ुर्ग को सैल्यूट किये बिना नहीं रह पाएंगे.
Life के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.