स्मार्ट फ़ोन आने से हमारी ज़िंदगी पहले से कहीं ज़्यादा बेहतर बन चुकी है. कैब बुकिंग हो या ऑनलाइन पेमेंट बड़े से बड़े काम मिनटों में हो जाते है. हांलाकि, अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्हें पुराने फ़ीचर फ़ोन से ज़्यादा लगाव और मोहब्बत है. बस दिक्कत ये है कि वो लोग उस फ़ोन से पेमेंट नहीं कर सकते है.
Exciting opportunity for #innovators worldwide to build payment solutions for feature phone users in India! Congrats to @CIIEIndia, @NPCI_NPCI & @gatesfoundation for launching the Grand Challenge. More details here – https://t.co/L52lNwLTvb
— Nandan Nilekani (@NandanNilekani) November 22, 2019

इस पेमेंट ऐप के लिये NCPI ने CIIE.Co और Bill And Melinda Gates के साथ Collaborate किया है. NPCI के Chief Of Innovation Vishal Anand Kanvaty का कहना है कि जनसंख्या का एक महत्वपूर्ण हिस्सा अभी फ़ीचर फ़ोन पर निर्भर करता है. इस ऐप को बनाने का मक़सद अर्ध-शहरी और ग्रामीण इलाकों के लोगों को कैशलेस अर्थव्यवस्था की ओर जागरूक करना है. ताकि फ़ीचर फ़ोन इस्तेमाल करने वाले लोग भी तेज़ी से कैशलेस होती अर्थव्यवस्था की ओर कदम आगे बढ़ा सकें.

अगर आपकी नज़र में ऐसा कोई क़ाबिल बंदा हो, तो उसे कमेंट में टैग कर सकते हो.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.