कहते हैं कि जो मुसीबत में साथ खड़ा रहता है वही सच्चा दोस्त होता है. दोस्ती की ऐसी ही मिसाल पेश की एक Down Syndrome से पीड़ित बच्चे ने. उसका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो अपने रोते हुए दोस्त को सांत्वना देते दिख रहा है, जो Autism से पीड़ित है.

ये वीडियो Mexico के एक स्कूल का है. इस दिल को छू लेने वाले वीडियो में एक बच्चा रोता हुआ दिखाई दे रहा है. उसे रोता देख दूसरा बच्चा उसे शांत कराने की कोशिश कर रहा है. वो कभी उसे गले लगाता है तो कभी उसके आंसू पोछता है.

दोस्ती और प्यार का संदेश देता ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है. लोग इस बच्चे की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं. आप भी देखिए:
This young man with Down syndrome is comforting his distressed classmate who is autistic.
— Rex Chapman🏇🏼 (@RexChapman) December 3, 2019
This is the Twitter content I’m here for…💪😍😇🔥🔥 pic.twitter.com/ekh4e7tvun
Poor kid was having a rough day but his friend was there to help. I wish we could remain compassionate once we enter adulthood.
— CondomsandMoreforLess🌎🌊🌎🌊 (@CondomsandMore) December 3, 2019
Thank you for sharing this. It is beautiful. And I applaud the teacher and the school for allowing and encouraging this behavior. Bravo all around! 💙💙💙
— Lisa Nesbit Reuss (@randgmom) December 3, 2019
I’m raising a child with Autism. She has the purest heart and loves to pray for people. If she sees you are sad, even strangers, she immediately wants to hold you and pray. She’s eleven now and I pray she keeps that spirit of empathy and prayer. Love this story.😍
— Author-PG’Orge-Walker #🌊🌊🌊🌊 (@PGOrgeWalker) December 3, 2019
If we could all love each other like that this world would be Heaven
— Diesel the Dawg [Trent’s Gapped Teeth] (@skins214428hail) December 3, 2019
You’ve never been hugged until you’ve been hugged by a person with Down’s Syndrome, they are hugging experts. Beautiful, BEAUTIFUL people that we can all learn from
— Dr Flossy McFluffy Pants (@PantsFlossy) December 3, 2019
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बच्चों की क्लास टीचर ने डाला है. कुछ दिनों पहले ट्विटर पर भारत से भी ऐसी ही दोस्ती की मिसाल देता हुआ एक वीडियो शेयर किया गया था.
Love is Great.
— Anita Chauhan (@anita_chauhan80) June 19, 2019
What an amazing boy he is, #God bless these children 💞💞@ImRaina @AnupamPKher @Payal_Rohatgi @SunielVShetty pic.twitter.com/ul6shGjxrR
इसमें एक स्कूल का बच्चा अपने Specially-Abled दोस्त को खाना खिलाते दिखाई दे रहा है. पहले वो एक कौर ख़ुद खाता है और दूसरा उसे खिलाता है. इसे शेयर करते हुए एक ट्विटर यूज़र ने लिखा- ‘प्यार महान होता है. ये कितना अद्भुत बच्चा है. ईश्वर इन पर अपनी कृपा बनाए रखे.’
हम भी इन बच्चों की तरह एक दूसरे का ख़्याल रखने लगे, तो ये दुनिया कितनी ख़ुशहाल बन सकती है, इसका अंदाज़ा भी नहीं लगाया जा सकता.
Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.