अगर आप मान रहे हैं कि ये हाथों की एक साधारण सी दिखने वाली फ़ोटो है, तो जनाब गौर से देखिये क्योंकि ये बहुत ही असाधारण है. इस तस्वीर में दाहिने हाथ की उंगलियां बांये हाथ की उंगलियों से थोड़ी अलग हैं. चलिए एक बार फिर से ग़ौर से देख लीजिए. दिखा? पहली दफ़ा मुझे भी इन दोनों हाथों में कुछ भी अंतर नहीं दिखा था, लेकिन गौर से देखने पर पता चला कि ‘दया कुछ तो गड़बड़ है’.

दरअसल, इस फ़ोटो के दाहिने हाथ की उंगलियों का शीर्ष भाग देखने पर आपको पता चलेगा कि इन पर पोर (Creases) हैं ही नहीं.

इस फ़ोटो को एक reddit यूज़र rdelly_21 ने पोस्ट किया है. ये हाथों की तस्वीर उसी के भाई की है. उसने कैप्शन दिया है- मेरे भाई की दाहिने हाथ की दो बीच वाली उंगलियों के शीर्ष भाग पर एक भी पोर नहीं है.

उसके बाद से सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायलर हो गई. कुछ लोग तो ये कहने लगे कि ये दोनों हाथ आपस में जुड़े हुए होंगे.

सबसे खास बात ये है कि जिन दोनों उंगलियों पर पोर नहीं है, वह वहां से अपनी उंगलियों को मोड़ भी नहीं सकता है. गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उस शख़्स को Joint Disorder Arthrogryposis विकार से ग्रस्त बताया है. इसमें उंगलियां मुड़ नहीं पाती हैं.