लॉकडाउन में कई लोग सड़क के आवारा कुत्तों का सहारा बन कर उन्हें खाना खिला रहे हैं. इन्हीं नेक और दयावान लोगों में चंडीगढ़ की पुलिस भी है. सोशल मीडिया पर शेयर किया गया चंडीगढ़ पुलिस का ये वीडियो सबका दिल जीत रहा है. 

वीडियो Tribune पत्रकार अमित शर्मा ने शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिस की गाड़ी का साइरन सुन कई कुत्ते आस-पास जमा हो जाते हैं. वो गाड़ी में से पुलिस के उतरने का इंतज़ार कर रहे हैं. गाड़ी रुकती है. इसके बाद पुलिसवाला उन्हें कुछ खाने के लिये देता है. वीडियो से साफ़ ज़ाहिर है कि साइरन सुन ये कुत्ते इस बात का अंदाज़ा लगा लेते हैं कि इनका खाना आ गया था. 

कैप्शन में पत्रकार ने ये भी बताया कि जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है. Industrial Area पुलिस स्टेशन की पुलिस इन कुत्तों को खाना खिला रही है. कितनी अच्छी बात है न कि दुख की इस घड़ी में कुछ लोग इंसानों के साथ-साथ जानवरों का भी ख़्याल रख रहे हैं. 

इस पुलिस वालों को सलाम! 

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.