एक प्यारा सा डॉगी, जिसका नाम Nigel है, वो अपने मालिक से इतना प्यार करता है कि उन्हें कहीं भी अकेला नहीं छोड़ता है. यहां तक कि वो बॉश निगेल रूम में भी अपने मालिक के साथ ही जाता है. बाथरूम का महौल उसे बिलकुल भी परेशान नहीं करता है. उसके मालिक मार्टिन चाटर्स और उनकी मंगेतर रिया का कहना है कि ‘ये थोड़ा अजीब लगता है, पर अब उन्हें इसकी आदत पड़ गई है’.

आइए अब आपको दिखाते प्यारे से डॉगी Nigel की वो तस्वीरें, जब उसने वॉशरूम में भी अपने मालिक का पीछा नहीं छोड़ा.

1. मालिक से इतना प्रेम कौन करता है भाई! बाथरूम में तो अकेला छोड़ देते.

2. क्या देख रहे हो, मुझे यहां कोई दिक्कत नहीं है?

3. ये लाल रंग, कब Nigel को छोड़ेगा.

4. आपके यहां भले ही गर्मी पड़ रही है, पर मुझे तो सर्दी लग रही है.

5. मोगैम्बो ख़ुश हुआ.

6. अरे ये पानी कहां से गिर रहा है?

7. नहा के आया हूं भाई, ठंड लग रही है.

8. मार्टिन और रिया शायद Nigel को मिस कर रहे हैं.

इस डॉगी की मासूम हरकतों पर आप भी हंसे बिना नहीं रह पाएंगे. आखिर डॉगी है ही इतना मासूम.

Article Source: Boredpanda