बचपन में हम सबने खुले आंगन में लेटकर आसमान को ख़ूब निहारा है. कभी उसमें बनने वाली आकृति में खो गए हैं तो कभी उसके टिमटिमाते तारों को गिनने में लग गए हैं. ये उस समय का सबसे अच्छा टाइम पास होता था. आज भी जब समय मिलता है तो हम उस बचपन में जाने का मौक़ा छोड़ते नहीं हैं. ऐसे ही हैं कुछ आयरलैंड के Dublin के रहने वाले चिल्ड्रेंस बुक के इलस्ट्रेटर Chris Judge.
Chris ने अपनी अद्भुत आर्ट के ज़रिए बादलों में बनने वाली आकृति को एक अलग रूप दे दिया, जिसे देखकर आप अपने बचपन में वापस चले जाएंगे. Chris ने इसे Twitter पर भी हैंडमेड डूडल के साथ पोस्ट किया है.
Some Dublin clouds this evening. pic.twitter.com/xXl7gxhMcl
— ✏️__Chris Judge (@chrisjudge) June 24, 2020
Chris ने Bored Panda को बताया,
मैं फ़ोटोग्राफ़्स पर ड्रॉइंग करता रहता हूं. मैं आमतौर पर न्यूज़पेपर को पढ़ने के बजाय उन पर ड्रॉइंग बनाता हूं. मैं सालों से फलों और सब्ज़ियों की तस्वीरें खींच रहा हूं, जिन्हें मैं किसी न किसी आकृति में बदल देता हूं. जब मैंने Procreate करना शुरू कर दिया, तो मैंने पाया कि मैं उनके चेहरे और अंगों को वास्तव में जल्दी से जोड़ सकता हूं.
Chris की शानदार आर्ट को उनके Instagram अकाउंट पर देखा जा सकता है. Chris के ट्विटर पोस्ट को लगभग 16 हज़ार से ज़्यादा रीट्वीट और 78 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
Chris की आर्ट को देखने के बाद ट्विटर पर भी लोगों ने जमकर खुद की बनाई आर्ट भेजनी शुरू कर दी, जिन्हें आप देख सकते हैं.
My attempt in cork. pic.twitter.com/9CXwE8eNHo
— Aj Barry (@AnthonyJBarry) June 25, 2020
Kissing bears! pic.twitter.com/bfenSHibXU
— Jo (@jo_howard13) June 25, 2020
this is so beautiful as well pic.twitter.com/sgn7r7EXVy
— Wolf San Becker (@Wsanbecker11) June 25, 2020
It’s an angler fish! pic.twitter.com/qODKpTIo8f
— Mel (@mellybeadle) June 25, 2020
Love this! I got a hug from a big big big cloud yesterday too! pic.twitter.com/uaLuEBqbwi
— Nikita (@nikkisknaks) June 25, 2020
Brilliant! Here’s one of my attempts from a few weeks ago. Pareidolia I believe it is called. pic.twitter.com/wjHfOdqryX
— Su Martin (@siouxshe) June 25, 2020
yep~ pic.twitter.com/mfAasvibFs
— cookie (@SylviaHe11) June 25, 2020
My daughter does this… 🤗 pic.twitter.com/dhQz9ieySo
— Terry (@TerryF_ingLee) July 1, 2020
— Hi (@_ru_24) June 26, 2020
Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.