शादी के बंधन को अगर प्यार से निभाओ तो वो बंधन भी पंखों जैसा लगता है, जिससे सिर्फ़ उड़ान भरी जाती है. ये उड़ान ज़िंदगी को ऐसे हंसते-हंसते पार करा देती है पता ही नहीं चलता. यक़ीन नहीं तो इन कपल को देख लीजिए.
इनकी शादी को 60 साल पूरे हो चुके हैं. इनका नाम Marvin और Lucille Stone है. इन्होंने 1960 में स्टर्लिंग, नेब्रास्का के एक छोटे से Lutheran चर्च में शादी की और आज 60 साल पूरे होने पर नेब्रास्का में अपना रीवेडिंग फ़ोटोशूट करा रहे हैं.
दिल को छू लेने वाली ये तस्वीरें फ़ोटोग्राफ़र Katie Autry ने ली हैं, जिन्होंने इस फ़ोटोशूट को अपनी ज़िंदगी का सबसे बेहतरीन फ़ोटोशूट बताया.
फ़ोटोग्राफ़र ने बताया,
फ़ोटोशूट के दौरान 88 साल के Marvin और 81 साल की Lucille ने वही ड्रेस पहनी जो उन्होंने 60 साल पहले अपनी शादी के दिन पहनी थी. Lucille ने अपनी ड्रेस ख़ुद अपने हाथों से बनाई थी. मुझे इनसे मिलकर अच्छा लगा. मैं ख़ुश और सम्मानित महसूस कर रही हूं कि इनकी प्यारी-प्यारी यादों को संजोने के लिए Marvin और Lucille ने मुझे चुना. Happy Anniversary Marvin and Lucille!
Katie ने कपल से उनकी ख़ुशहाल शादीशुदा ज़िंदगी का राज़ भी पूछा तो उन्होंने बताया,
एक दूसरे के प्रति दयालु रहो, बोलने से पहले सोचो, अपनी कमज़ोरी को दूर करो और एक-दूसरे की ताकत बनो.
हमारी तरफ़ से भी Happy Anniversary Marvin and Lucille!
Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.