कैप्टन कूल धोनी खेल के मैदान में रहें न रहें, लेकिन सुर्ख़ियों में हमेशा रहते हैं. कोरोना वायरस की वजह से महेंद्र सिंह धोनी को भी मैदान से दूर और परिवार के क़रीब रहने का थोड़ा समय मिल गया.

इन दिनों वो अपने रांची में अपने फ़ॉर्महाउस में दिन बिता रहे हैं. कुछ टाइम पहले उनका खेती करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. अब उनके फ़ॉर्महाउस की तस्वीरें सामने आईं हैं. ये तस्वीरें उनकी पत्नी साक्षी सिंह धोनी ने पोस्ट की हैं. धोनी और साक्षी के फ़ॉर्महाउस का नज़ारा देख कर बस दिल से यही निकलेगा, मुझे भी यहां जाना है यार…
ADVERTISEMENT
अब ये देखो
ADVERTISEMENT
— Sakshi Singh 🇮🇳❤️ (@SaakshiSRawat) June 13, 2020
हां… जी… कैसा रहा मिस्टर एंड मिसेज़ के फ़ॉर्महाउस का दृश्य. दिल को सुकून मिला न!
Life के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.