क्या आप विश्वास करेंगे कि एक शार्क मछली किसी इंसान की दोस्त हो सकती है? मगर ऐसा असल में है. ऑस्ट्रेलिया के Rick Anderson का कहना है कि एक फीमेल Port Jackson शार्क उनकी दोस्त है. वो शार्क जब भी Anderson को देखती है, उनके पास आकर वो गले लगा लेती है और उनके साथ खेलती है.
पिछले 27 साल से गोताखोरी कर रहे और डाइविंग स्कूल चलाने वाले Anderson का कहना है कि वो पिछले सात सालों से उसके साथ खेल रहे हैं और तैर रहे हैं, जब वो बच्ची हुआ करती थी और वो महज 6 इंच की रही होगी.
Anderson के मुतबाकि, मैं उसे बिना डराए उसके पास काफ़ी सावधानी से गया. उसके बाद मैंने उसे आराम से थपथपाना शुरू किया.
मैं उसे अपनी बांहों में झुलाया करता था और उससे मैं अपने रेगुलेटर के माध्यम से बातें भी करता था.
कई बार मिलने के बाद, वो मुझे पहचानने लगी. उसके बाद तो वो मेरे साथ तैरती और मुझसे गले लगकर मेरी बांहों में खेलती.
वो मेरे पैरों को तब तक पकड़ के रखा करती थी, जब तक मैं उसे अपनी बांहों में नहीं ले लेता और उसे गले न लगा लेता.
मैं उसके साथ और अन्य शार्क के समाने ऐसे व्यवहार करता था, मानो मैं कोई कुत्ता हूं.
दोस्तों सच कहूं, तो इन तस्वीरों को देखने के बाद तो खुद बहुत सारे गोताखोंरों को भी विश्वास भी नहीं हो रहा होगा.