कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों को बचाने के लिए हमारा मेडिकल स्टाफ़ जी जान से लगा हुआ है. इसके चलते उन्हें कई-कई घंटों तक लगातार शिफ़्ट करनी पड़ रही है. इसकी वजह से न वो सो पा रहे हैं और न ही अपना ध्यान रख पा रहे हैं. घंटो तक शिफ़्ट करने के बाद इन डॉक्टर्स का जो हाल हो रहा है उसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. डॉक्टर के हाथों की ये हालत 10 घंटे तक प्रोटेक्टिव गियर में शिफ़्ट करने के बाद हुई है.  

इस तस्वीर को ट्विटर पर अवनीश शरण ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ’10 घंटे लगातार ड्यूटी करने के बाद जब चिकित्सा सुरक्षा सूट (Medical Precautionary Suit) और ग्लव्स उतारे, तो उनके हाथ ऐसे हो गए.’

19 जून को शेयर किए गए इस पोस्ट को अब तक 46 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स और 7 हज़ार से ज़्यादा री-ट्वीट्स मिल चुके हैं इस पोस्ट के वायरल होने के बाद कई अन्य मेडिकल स्टाफ़ ने भी अपने हाथों की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. 

सोशल मीडिया पर लोग भी फ़्रंटलाइन डॉक्टर्स की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं. 

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.