ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...जय और वीरू की दोस्ती का ये गाना और उनकी दोस्ती तो याद होगी. ऐसे ही दो दोस्तों की दोस्ती सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये दोस्ती इंसानों के बीच नहीं, बल्कि एक डॉग और डॉल्फ़िन की है. इनकी दोस्ती का प्यारा सा वीडियो Ken नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है, जिसमें डॉग, डॉल्फ़िन को Kiss कर रहा है. इसे देखकर आपको अपना दोस्त ज़रूर याद आ जाएगा.
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार,
डॉग का नाम Gunner है और डॉल्फ़िन का नाम Delta है. Delta से Gunner की मुलाक़ात 6 साल पहले फ़्लोरिडा कीज़ में Dolphin Research Center में हुई थी, तब डॉग सिर्फ़ 8 हफ़्ते का था और डॉल्फ़िन 4 साल की थी.
दोनों की दिल को छू लेने वाली तस्वीरों को लोग ख़ूब पसंद कर रहे हैं, उनके ट्वीट्स आप देख सकते हैं.
Next thing ya know: pic.twitter.com/xCUsXPCOeZ
— Colin Phang (@cphangcolin) June 18, 2020
Some Romeo and Juliet stuff fr
— baby yoda (@notpame) June 17, 2020
They're better at being people than we are.
— Jason Small (@jsmall74) June 17, 2020
दोनों की नई तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इसी बीच Dolphin Research Center ने दोनों की एक पुरानी तस्वीर भी साझा की है.
A week or so ago, many of you loved seeing Golden retriever Gunner reunite with his friend Delta on our live stream. We thought you'd enjoy also seeing what it was like the first time that they met. #ThrowbackThursday pic.twitter.com/umazUeQLap
— Dolphin Research Ctr (@DolphinResearch) June 11, 2020
Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.