डॉग्स का अपने मालिक से रिश्ता बहुत अनोखा होता है. प्यार के बदले ये अपनी जान पर खेल कर भी वफ़ादारी निभा जाते हैं. चीन के वुहान में मालिक और उसके पालतू कुत्ते के बीच कुछ ऐसे ही प्यार को देखा जा सकता है. इसकी तस्वीर को एक पुलिसवाले ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके बाद ये काफ़ी वायरल हो रही है.

Mirror की रिपोर्ट के अनुसार,
30 मई को इस कुत्ते के मालिक ने Yangtze Bridge नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी. उसके बाद 4 दिन तक उसी पुल पर बैठा ये अपने मालिक का इंतज़ार करता रहा.

एक स्थानीय व्यक्ति ने जब इसकी मदद करने की कोशिश की तो वो वहां से भाग गया. वुहान स्मॉल एनिमल प्रोटेक्शन एसोसिएशन अब कुत्ते का पता लगाने की कोशिश कर रहा है.

जल्द ही इस कुत्ते का पता लगाया जा सके और ताकि इसे एक नया और प्यारा सा घर मिल सके.
Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.