भारत एक ऐसा देश है, जहां अधिक संख्या में पर्व, त्योहार और उत्सव मनाये जाते हैं, जो हमें सभी दुखों और कड़वाहटों को भूलकर खुशियां मनाने की वजह देते हैं. इन त्योहारों का उद्देश्य होता है घर-परिवार और समाज में एक ऐसे माहौल का निर्माण करना, जो खुशियों और उल्लास से भरा हो. ऐसा ही एक त्योहार है दीपावली, जिसमें उत्साह और उमंग भी सबसे अधिक होती है. रिश्तेदारों और पड़ोसियों को दीपावली की शुभकामनाओं के साथ मिठाइयां व उपहार भेजना भी दीपों के इस पर्व पर परंपरानुसार कायम है.

अगर आप दिवाली के मौके पर अपने शुभचिंतकों व रिश्तेदारों को गिफ्ट देते हैं. गिफ्ट के तौर पर हम बहुत सी चीज़ें देते हैं, पर कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन्हें भूलकर भी न दें, वरना आपके जीवन में बेहद ‘अशुभ’ हो सकता है. ऐसा माना जाता है कि कुछ चीज़ों को गिफ्ट करने से धन की देवी लक्ष्मी जी हमेशा के लिए रूठ जाती हैं. 

jagran

आइये जानते हैं कि आखिर मां लक्ष्मी की नज़र में कौन-कौन से गिफ्ट हैं अशुभ…

1. गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति

BP

गणेश जी और महालक्ष्मी की मूर्ति को खरीदकर घर में लाना तो शुभ माना जाता है. पर किसी को गिफ्ट में देने के लिए अशुभ होता है. किसी दोस्त, रिश्तेदार या शुभचिंतकों को गणेश जी और लक्ष्मी जी की मूर्ति गिफ्ट करने से परहेज करें. अगर आप ऐसा करते हैं, तो धन की देवी लक्ष्मी और गणेश जी को अपने घर से दूर कर रहे हैं.

2. धातुओं से बनी चीज़

palpalindia

पांच दिनों तक चलने वाले इस दिवाली उत्सव के दौरान ऐसा माना जाता है कि सोने, तांबे और चांदी आदि के बर्तनों को खरीदकर घर में लाना शुभ होता है. लेकिन इन पांच धातुओं से बने कोई उपहार मसलन सोना, चांदी, तांबा, पीतल और कांसा को किसी को देने से बचना चाहिए.

3. स्टील और लोहे का सामान

palpalindia

दिवाली के मौके पर स्टील और लोहे से बनी कोई भी चीज़ गिफ्ट करने से बचें. ऐसी कोई भी वस्तु किसी को गिफ्ट न करें, जिसमें स्टील और लोहे का अंश हो.

4. सिल्क के कपडें

samagrabharat

अकसर दिवाली में लोग गिफ्ट के तौर पर कपड़े देना पसंद करते हैं. लेकिन गिफ्ट करने के दौरान इस बात का भी ध्यान रखें कि कभी भी सिल्क के कपड़े किसी को गिफ्ट न करें. इससे भी लक्ष्मी जी नाराज़ हो जाती हैं.

5. धनतेरस पर दूसरों के लिए शॉपिंग न करना

punjabkesari

अगर आप धनतेरस के दिन शॉपिंग कर रहे हैं, तो इस दिन सिर्फ़ अपने लिए ही सामान खरीदें. यह आपके लिए अत्यंत शुभ होगा. लेकिन अगर आप दूसरों के लिए इस दिन खरीदारी करते हैं, तो आपके लिए यह ज़रा भी शुभ नहीं होगा.

6. तेल और लकड़ी की चीज़ों से परहेज

alicdn

इन पांच दिनों के उत्सव के दौरान खुद अपने लिए भी तेल या लकड़ी की खरीदारी करना अशुभ माना जाता है. साथ ही किसी को गिफ्ट करने के लिए भी यह वस्तु अशुभ मानी जाती है.

7. काले रंग का सामान

alicdn

दिवाली के दौरान ऐसा माना जाता है कि ब्लैक कलर का कोई भी सामान न ही अपने घर लाएं और न ही किसी को गिफ्ट करें. काले रंग की चीज़ों की खरीदारी से भी दूर रहने को कहा जाता है.

दिवाली के दौरान इन सभी चीज़ों की मनाही होती है. ऐसा करने से आपके घर में लक्ष्मी माता का वास नहीं होगा. इसलिए इन चीज़ों को आप भी गिफ्ट करने से बचे. गिफ्ट करने का सबसे अच्छा विकल्प है मिठाई.

आशा करते हैं कि आप खुद ऐसा नहीं करेंगे और अपने दोस्तों और परिवार वालों को भी ऐसा करने से मना करेंगे. ये जानकारी आपके अपने लोगों तक पहुंचे, इसलिए इसे शेयर करें और शुभ दीपावली मनाएं.

Source: speakingtree