इस समय दुनियाभर में कई लोग कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं. सरकार द्वारा लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है. हर रोज़ कहीं न कहीं से इसे लेकर बुरी ख़बर आ रही है. ये ख़बरें लगातार दिल को चोट पहुंचा रही थीं, लेकिन इसी बीच एक ख़ूबसूरत सी तस्वीर आंखों के सामने से गुजरी. 

facebook

प्यारी सी ये तस्वीर एक दादा और पोती के प्यारे से बंधन को बयां कर रही है. तस्वीर में खिड़की के बाहर खड़ी पोती अपने दादा को उसकी सगाई की ख़बर बता रही है. तस्वीर में वो उन्हें अपनी सगाई की अंगूठी भी दिखा रही है. शीशे ने दोनों के बीच शारीरिक रूप से भले ही दूरी बना रखी है, पर भावनाओं का मिलन कौन रोक पाया है भला. 

तस्वीर किसने और कहां खींची है इस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पर हां जो भी दादा-पोती की ये फ़ोटो देख रहा है वो बस प्यार ही लुटा रहा है. इस फ़ोटो को Premier Living & Rehab Center Info Page नामक पेज पर भी पोस्ट किया गया है. प्यार भरी इस तस्वीर पर अब तक हज़ारों लाइक्स और कमेंट भी आ चुके हैं. 

फ़ोटो के बारे में अधिक जानकारी मिलते ही हम आपसे इसे साझा करेंगे, तब फ़ोटो में कैद इस पल को देख कर ही ख़ुश हो लीजिये. 

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.