हम भारतीयों का खून कुछ ऐसा है कि हम चैलेंज करने वालों का मुंह तोड़ जवाब देने में पीछे नहीं हटते. चाहे कैसी भी चुनौती हो, हम उसे बेहिचक स्वीकार लेते हैं. अगर हमने किसी की चुनौती नहीं स्वीकारी, तो फिर भारतीय होने का क्या मतलब? लेकिन दोस्तों, इस बार एक विदेशी फ़ोटोग्राफ़र ने हमें मुश्किल भरा चैलेंज दे दिया है. ये चैलेंज अब तक का सबसे बड़ा और कठिन चैलेंज है. मगर मुझे विश्वास है कि आप अपने जीनियस दिमाग का इस्तेमाल कर उस चैलेंज का मुंह तोड़ जवाब देंगे. तो तैयार हैं न आप?
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के Kruger National Park में पूर्व इंजीनियर Robert Holmwood ने ऐसी तस्वीर अपने कैमरे में कैद की है, जो अनसुलझी है. इस तस्वीर में Zebras का झुंड तो दिख रहा है, मगर उनकी संख्या कितनी है, ये पता नहीं चल पा रहा है. इस तस्वीर में कितने Zebras हैं, बस यही बताना है.
दोस्तों मुझे यकीन है कि आपके लिए ये चुनौती आसान है. मगर हमें उन्हें साबित करना है कि हम भारतीय किसी से कम नहीं. इसलिए आप प्लीज़ कमेंट बॉक्स में सही जवाब लिखिये. बस यही मौका है ये बताने का कि हम चुनौतियों से नहीं डरते.