घर में अगर पालतू जानवर हो तो टाइम अच्छे से पास हो जाता है. उनकी शरारतें आपको बच्चा बनने पर मजबूर कर देती हैं. ऐसी ही कुछ शरारत इस दो साल के डॉग Newfoundland-Poodle cross को सूझ रही है. इस डॉग का नाम Rowlf है और इसकी लंबाई 6 फ़ुट है. ये देखने में बहुत ही बड़ा है, लेकिन ख़ुद को Puppy समझकर अपनी ओनर की गोद में चढ़ना चाहता है.
इंस्टाग्राम पर मस्ती करते और अपने मालिक की गोद में बैठने की ज़िद करते हुए Rowlf की कई तस्वीरें हैं. ये तस्वीरें देखकर आप अगर उदास भी होंगे तो मुस्कुरा देंगे.
Craig Pankhurst ने बताया,
जाने-माने तैराक Merseyside के रहने वाले 41 साल के Craig Pankhurst को लगभग दो साल पहले एक बड़ी बीमारी हुई. जिससे उभरने के बाद उन्होंने छोटे से Rowlf को गोद लिया. तब से लेकर आज तक Rowlf उनके साथ है और बीमारी से उभरने का एक ज़रिया भी है.
Rowlf और Craig इस तस्वीर में Criag की बीमारी के दो साल पूरे होने को सेलिब्रेट कर रहे हैं. इसीदिन 2 साल पहले Craig को स्ट्रोक आया था.
Craig ने Daily Mail को बताया,
Rowlf हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. उसके आने के बाद से हमारे जीवन में बहुत से अच्छे बदलाव आए हैं. उसे शायद पता भी नहीं कि वो हमारे लिए कितना ज़रूरी है.
Rowlf के बारे में आपका क्या ख़्याल है?
Life से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.