बदलाव और सुधार बोलने से नहीं करने से होता है और इस बात को साबित किया है जम्मू-कश्मीर की 7 साल की बच्ची जन्नत ने, जो पिछले दो साल से डल लेक को साफ़ कर रही है. जन्नत के इस क़दम की सराहना करते हुए हैदराबाद के एक स्कूल की बुक में जन्नत की कहानी को शामिल किया गया है. जन्नत तीसरी क्लास की स्टूडेंट है, वो डल लेक के पास गोल्डन डल इलाके में छोटी सी हाउस बोट में रहती है.
J&K: Story of a 7-yr-old Jannat who has been cleaning Dal lake (Srinagar) since 2 yrs has been published in textbook that has been included in curriculum of a Hyderbad based school.She says,"I was inspired by my father to clean lake.All recognition I'm getting is due to my baba". pic.twitter.com/IMyFPCnVKv
— ANI (@ANI) June 24, 2020
जन्नत ने ANI से कहा,
मैं अपने पापा से झील को साफ़ करने के लिए प्रेरित हुई थी. मुझे जो प्यार और प्रशंसा मिल रही है वो मेरे पापा के कारण है.

जन्नत के पिता तारिक़ अहमद ने ANI से कहा,
मुझे हैदराबाद में मेरे दोस्त का फ़ोन आया जिसने कहा कि मेरी बेटी का नाम एक स्कूल की किताब में शामिल किया गया है. मैंने उसे मेरे पास भेजने के लिए कहा, ये मेरे लिए गर्व का पल था.
सोशल मीडिया पर भी लोग जन्नत की तारीफ़ कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, डल लेक का नाम बदलकर इस बच्ची के नाम पर जन्नत होना चाहिए.
ise Seekh lena chahiye "Jannat" se kuch. pic.twitter.com/iLn7lfCB1r
— Nitin (@nitin100ny) June 24, 2020
Wah incredible india and welldone
— vishal singh rajpoot (@vishalk57566306) June 24, 2020
बहुत अच्छा काम किया आप ने।👍👏👏👏
— @RSalim (@RSalim0) June 24, 2020
Jannat and her dad! Respect!
— Sharma Ji Ka Ladka (@Archit1990) June 24, 2020
Great girl..
— Suresh Prajapati, CISSP, ECSA🛡️ (@SureshHack) June 24, 2020
आपको बता दें, प्रधानमंत्री ने साल 2018 में अपने ट्विटर पर जन्नत का वीडियो शेयर कर उनके काम की तारीफ़ भी की थी.
Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.