सोशल मीडिया का एक फ़ायदा तो है लॉकडाउन हो या नहीं आपका टैलेंट लोगों तक पहुंच ही जाएगा. जैसे केरल के त्रिशूर में रहने वाले इस 12 साल के बच्चे का पहुंच गया. दरअसल, इस बच्चे ने लॉकडाउन के दौरान अख़बारों से ट्रेन का मॉडल बनाया है. इस मॉडल को देखकर आप चौंक जाएंगे. बच्चे ने छोटी-छोटी बारीक़ियों को ध्यान में रखा है.

इस बच्चे का नाम अद्वैत कृष्णा है और ये 7वीं कक्षा का छात्र है. इसका वीडियो और दो फ़ोटो रेल मंत्रालय के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई है. उन्होंने बताया, इस मॉडल को बच्चे ने सिर्फ़ 3 दिन में बनाया है और इसे बनाने में 33 अख़बार, 10 A4 साइज़ शीट और गोंद लगा है. वीडियो में अद्वैत को ट्रेन का मॉडल बनाते देखा जा सकता है.   

रेल मंत्रालय के अनुसार,

अद्वैत चेरपु के सीएनएन बॉयज़ हाई स्कूल का छात्र है. अब तक इस वीडियो को 46 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और 1 हज़ार से ज़्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग जमकर अद्वैत के टैलेंट की सराहना कर रहे हैं.

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.