लोगों को सिर पर घड़ा और किताब बैलेंस करते तो कई बार देखा होगा. मगर किसी को बाइक बैलेंस करते देखा है और बैलेंस करने के साथ-साथ सीढ़ी पर भी चढ़ते देखा है? नहीं देखा तो अब देख लो. देखकर होश उड़ जाएंगे. दरअसल, ये व्यक्ति लोगों की मदद से बाइक को सिर पर बैलेंस करता है फिर इसके बाद बस की छत पर सीढ़ी से चढ़ने लगता है. ये देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह गई हैं.

वीडियो को ट्विटर पर एक साधारण कैप्शन के साथ जिष्णु नाम के व्यक्ति द्वारा पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को अब तक 9 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.
WTF 😳 pic.twitter.com/9Qb1FOZfeJ
— Jishnu (@ks_jishnu) June 27, 2020
वीडियो देखने के बाद लोगों ने इस पर प्रतिक्रियाएं दी.
— Dinsha (@dinshatweets) June 27, 2020
Show this to john abrahim 😎
— Jayesh Singh (@jayesh12chandel) June 27, 2020
Jiski bike hogi .. uski jaan to halakh mein atki padi hogi ..
— तितली 🦋🇮🇳 (@neetapatnam) June 27, 2020
Incredible…
— Syed Hidayatulla (@shahedcyrus) June 28, 2020
This should be declared as an Olympic sport
— Lost Somewhere (@BlindSquare) June 28, 2020
एक बात और वीडियो देखने के बाद अगर आप सदमे में हैं तो कोई बड़ी बात नहीं है.
Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.