रियल लाइफ़ की कुछ कहानियां कभी-कभी रील लाइफ़ की कहानियों सी लगती हैं. एक ऐसा ही वाक़या बीते शनिवार भी हुआ. किस्सा तमिलनाडु का है, जहां एक शख़्स को 41 साल बाद अपनी मां से मिलने का मौका मिला. 43 वर्षीय डेविड नील्सन अपनी मां से मिलते ही रो पड़. वहीं धनलक्ष्मी से भी उसकी भावनाएं संभाली नहीं गईं और उनकी आंखों से आंसू झलक गये. मां-बेटे का ये मिलन सभी को भावुक कर देने वाला क्षण था.
मां-बेटे के बीच इतने सालों तक क्यों रहा फ़ासला?
वहीं बेटे की याद के तौर पर धनलक्ष्मी के पास उनके बेटे की वो तस्वीर थी, जो डेनमार्क से डेविड को गोद लेने वाले दंपति ने शेल्टर होम के अधिकारियों को भेजी थी.
बेटे ने जारी की तलाश
2013 में डेविड ने चेन्नई के ऐक्टिविस्ट क्टिविस्ट अरुण दोहले से मिल कर अपनी मां की तलाश शुरू की. ये तलाश इतनी लंबी चली कि 6 साल बाद अब जाकर ख़त्म हुई.
इस कहानी के बारे में सिर्फ़ यही कहेंगे कि इंतज़ार का फल सच में मीठा होता है.
Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.