जुगाड़! 

ये वो कमाल की चीज़ है, जो हर किसी के पास नहीं होती. कुछ लोग जुगाड़ में इतने माहिर होते हैं कि समय और पैसे दोनों की बचत करते हैं. वैसे इमरजेंसी में कई बार ये जुगाड़ बहुत काम आते हैं. अब इस शख़्स को ही ले लीजिये, इन्होंने पुलिस के चालान से बचने के लिये एक ऐसा तरीका खोज निकला जिसकी चारो ओर चर्चा हो रही है. 

indiatimes

दरअसल, इस शख़्स ने चालान से बचने के लिये अपनी टूटी हुई Tail लाइट की जगह बोतल में लाल रंग की ड्रिंक भरकर ट्रक में फ़िट कर ली. हांलाकि, उसके इस जुगाड़ को Longmont पुलिस ने नोटिस कर लिया. पकड़े जाने पर इस शख़्स ने ये भी साफ़ कर दिया कि उसका मकसद किसी को बेवकूफ़ बनाने की कोशिश नहीं कर रहा था. बस उसने समस्या का हल निकला था. 

shutterstock

ये घटना Longmont से 61 किमी की दूर Denver की थी. वहीं पुलिस ने इस शख़्स के जुगाड़ की सराहना भी की है, पर इसके साथ ही ये भी कहा है कि ये स्थायी सामाधान नहीं है. 

वाकई जुगाड़ तो मस्त है, लेकिन आप ऐसा न करें और टूटी हुई Tail लाइट को फ़िक्स करा लें. 

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.