कभी-कभी कुछ ऐसी चीज़ें सामने आ जाती हैं, जिन्हें देख इंसान नि:शब्द हो जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को देख कर हर इंसान स्तब्ध है.
वीडियो में ऐसा क्या है?
वीडियो असम के ADGP हार्डी सिंह ने शेयर किया है. वीडियो में कुछ पुरुषों का एक ग्रुप गड्डे के आस-पास बैठा हुआ है. ये सभी लोग गड्डे में गिरे बकरी के बच्चे को बचाने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसके बाद दो पुरुषों द्वारा एक शख़्स को गड्डे के अंदर भेजा जाता है. शख़्स का आधा धड़ गड्डे के अंदर घुसा हुआ है. एक पल के लिये नज़ारा आपको डरा सकता है. पर वो शख़्स डरा नहीं और गड्डे से बकरी के बच्चे को बाहर निकालने में कामयाब रहा. इसके बाद सभी के चेहरों पर ख़ुशी की अलग झलक देखी जा सकती है.
Desi style rescue! Grit, determination, team work n courage. 😊👏🏼👍🏻
— Hardi Singh (@HardiSpeaks) June 27, 2020
Pls see till the end. pic.twitter.com/yencb5M5jS
हार्डी सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि देसी स्टाइल बचाव! धैर्य, दृढ़ संकल्प, टीम वर्क और साहस. कृपया इसे आखिर तक देखें.
हांलाकि, वीडियो पुराना है, जिस पर अब तक 1.2 लाख लाइक्स आ चुके हैं.
ऐसे लोगों को देखकर लगता है कि दुनिया में इंसानियत और मानवता अभी भी कम नहीं है.
Life के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.