हमारे देश में जुगाड़ की कमी नहीं है ये तो हम जानते ही हैं. किसी भी काम को हम जुगाड़ से आसान बना ही लेते हैं. अब इस फल विक्रेता को ही देख लीजिए. फलों को उनके साइज़ के हिसाब से लगाने के लिए क्या बेहतरीन जुगाड़ निकाला है. इससे टाइम और मेहनत दोनों बचे और काम भी हो गया. 

timesofindia

फल विक्रेता के इस जुगाड़ को आप वीडियो में देख सकते हैं. इस वीडियो को वाला अफ़शर ने ट्विटर पर साझा किया है और कैप्शन दिया ‘दुनिया का सबसे आसान तरीक़ा फलों को साइज़ के हिसाब से अलग करने का’.

इसमें आप देख सकते हैं, लोहे की दो छड़ को इस तरह से लगाया गया है कि उसमें एक छोर से दूसरे छोर तक की चौड़ाई में अंतर है. इसके ज़रिए से शख़्स फलों को साइज़ के आकार से डिब्बे में डाल रहा है. 

वीडियो को अब तक 3 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही 10 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स और 36 हज़ार से ज़्यादा रीट्वीट मिल चुके हैं. 

वीडियो देखने के बाद ट्वटिर यूज़र कहां शांत रहने वाले उन्होंने भी इस शख़्स के जुगाड़ पर झोली भर कर प्रतिक्रियाएं दे डालीं. 

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.