रानू मंडल के बाद फिर एक आवाज़ इंटरनेट पर वायरल हो रही है. ये आवाज़ जिस शख़्स की है उसका नाम चंदन कुमार गुप्ता है. ये एक इंजीनियर हैं. अब वो कन्नड़ और तेलुगु फ़िल्मों में प्लेबैक सिंगर के तौर पर अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं.
चंदन ने Hindustan Times को बताया,
उन्होंने म्यूज़िक की शिक्षा प्राप्त की है. उनके पसंदीदा गायक उस्ताद राशिद ख़ान, नुसरत फ़तेह अली ख़ान और निश्चित रूप से कैलाश खेर हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं, चंदन एक गार्डन में बैठे हैं, तभी उनसे कोई गाना सुनाने को कहता है. चंदन अपने फ़ोन में तानपुरा की धुन बजाकर फिल्म ‘बाहुबली- द बिगनिंग’ का गाना ‘कौन है वो’ गाना शुरू कर देते हैं. चंदन की आवाज़ में इस गाने को सुनकर सब इनके फ़ैन हो गए हैं.
इस वीडियो को फ़ेसबुक पर हेमू गमेती भील ने ‘नि:शब्द मंत्रमुग्ध सुर’ कैप्शन के साथ शेयर किया है. इस वीडियो पर अब तक 15 हज़ार कमेंट्स और 11 हज़ार से ज़्यादा रिएक्शन आ चुके हैं. इसके अलावा वीडियो 50 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.
ट्विटर और फ़ेसबुक दोनों पर लोगों ने इस वीडियो की जमकर तारीफ़ की है.
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने कहा, बहुत ही बढ़िया, तो दूसरे ने लिखा, सचमुच इस गाने को जिया है. एक ने तो इस शख़्स की तुलना कैलाश खेर से ही कर दी.
आपको कैसा लगा चंदन का गाना कमेंट में बताइयेगा ज़रूर?
Life से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.