अगर हम सब लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तो कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है. कई जगह लोग इसका गंभीर रूप से पालन करते हुए घरों में ही हैं. बाज़ार से लाए सामान को धोकर इस्तेमाल कर रहे हैं. कोरोना की जंग में लोग अपनी क्षमतानुसार अपना योगदान दे रहे हैं. मगर इस दूधवाले का योगदान क़ाबिल-ए-तारीफ़ है. इसने जो किया वो देखकर आप इसके जुगाड़ को सलाम करेंगे.

इस दूधवाले की तस्वीर आईएएस नितिन सागवान ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. इस तस्वीर में दूधवाले ने कस्टमर को दूध देने के लिए तोड़ू जुगाड़ कर रखा है. वो दूध सीधे बाल्टी से निकालकर नहीं दे रहा है, बल्कि उसने बाल्टी में एक पाइप लगा रखा है और कीप की मदद से उस पाइप में दूध डालता है और कस्टमर उसे अपने बर्तन में ले लेता है.

इस जुगाड़ को ट्विटर सेना ने ख़ूब सराहा है और अपने कमाल के कमेंट दिए हैं:

इस दूधवाले के जुगाड़ को हमारा दंडवत प्रणाम है.  

Life से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.