तस्वीरें भले ही क्षण विशेष का दर्शन होती हैं, लेकिन एक-एक तस्वीर में पूरी कहानी का मर्म छुपा होता है. जापानी शहर नागासाकी की तस्वीरों में कुछ ऐसा ही मर्म छुपा है. अमेरिका ने जापानी हमले का जिस तरह से बदला लिया था, उससे न सिर्फ़ जापान दहल उठा था, बल्कि पूरी दुनिया में खलबली मच गई थी.
नागासाकी को जापान का सबसे चहल-पहल वाला बंदरगाह माना जाता था. लेकिन ‘फैट मैन’ नामक अमेरिकी परमाणु हमले ने इस शहर को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया. 1 अगस्त 1945 को हुए इस परमाणु हमले में कुछ सेकंड के भीतर ही लगभग 35,000 लोगों की मौत हो गई थी. तबाही के उस खौफ़नाक मंज़र का अंदाज़ा आप इस तस्वीर से लगा सकते हैं.
भले ही इस हमले ने तबाही मचाई, लेकिन वहां के निवासियों के मजबूत इरादों को तोड़ नहीं पाया. वहां के निवासियों ने हिम्मत नहीं हारी और तबाही की राख पर अपने शहर को फिर से बसाया. शायद यही वजह है कि जापानियों के स्पिरिट को आज दुनिया सलाम करती है.
एक इंस्टाग्राम यूज़र Noonchii ने अपने शहर की खूबसूरत दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर उसे अपलोड किया है. इस तस्वीर से साबित होता है कि यह शहर तबाही से कोसों दूर एक विकसित शहर के रूप में दिख रहा है. विश्वास ही नहीं होगा कि ये वही शहर जो कभी कब्रगाह बन गया था.
तस्वीरों में देखिये खूबसूरत नागासाकी को…
नागासाकी में आशा और शांति के लिए मनाये जाने वाले उत्सव की तस्वीर.
ये खेत और मैदान भविष्य की गीगीत गा रही हैं.
रंग-बिरंगी रातें.
खूबसूरत वादियां.
ये विकास की गाथा गाती नागासाकी ये हसीन रातें…
सुकून की झलक.
सच कहूं तो नागासाकी पूरी दुनिया के लिए एक बेहतर उदाहरण है. ये दिखाता है कि कैसे कोई शहर बर्बादी से विकास की पथ पर इतनी जल्दी लौट सकता है. सच कहूं तो ये पूरी दुनिया में विकास के लिए मिसाल है.