जब आप कैब करते हैं, तो ड्राइवर या तो ड्रेस में होता है या फिर नॉर्मल जींस टी-शर्ट या पैंट-शर्ट में. मुझे तो अभी तक ऐसे ही ड्राइवर मिले हैं. मगर पवन पारीक नाम के यात्री ने जब Ola बाइक बुक की तो उनकी बाइक जैसे ही लोकेशन पर पहुंची वो चौंक गए.

दरअसल, Ola बाइक बुक करते ही 2-3 मिनट के बाद बाइक उनकी लोकेशन पर आ गई, हैरान करने वाली बात ये थी कि ड्राइवर ने ड्रेस या रोज़मर्रा के कपड़े नहीं, बल्कि पूरा कोट-पैंट पहना हुआ था और उस पर Ola का हेलमेट लगा रखा था.

पैसेंजर से रहा नहीं गया तो उन्होंने पूछ ही लिया कि तुमने कोट-पैंट (Suit) क्यों पहना हुआ है? क्या Ola ये ड्रेस पहनने की परमिशन देता है?.  

newsmobile

तब Ola ड्राइवर ने जवाब दिया,

सर, मेरे चचेरे भाई की शादी है और 2 घंटे के बाद. मैं वहां जाकर बाइक पार्क करूंगा. इसलिए मैं ये ड्रेस पहनकर आया हूं क्योंकि छुट्टी का दिन है, बहुत से लोग Ola की राइड बुक कर रहे हैं. इसलिए, मैं अपने बच्चों के लिए कुछ अतिरिक्त पैसा कमाना चाहता था.

अपने बच्चों के लिए और अपनी ड्यूटी के प्रति ईमानदार इस Ola ड्रइवर की लोगों ने ख़ूब सराहना भी की है. 

Life से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.