हर दिन हम कुछ न कर पाने का बहाना खोजते हैं. इस दौरान हम ये भूल जाते हैं कि हमारे पास कुछ करने के लिये हाथ-पैर तो हैं. उन लोगों का क्या जिनका शरीर ही ढंग से काम नहीं करता. समय आ चुका है जब हमें बहाने देने के बजाये उन लोगों से प्रेरणा लेनी चाहिये, जो लोग लकवाग्रस्त होकर भी दुनियाभर में नाम रौशन कर रहे हैं.
हम बात कर रहे हैं बेहतरीन ईरानी कलाकार फ़तेमे हमामी की. फ़तेमे हमामी का 85 प्रतिशत शरीर लकवाग्रस्त है, इसके बावजूद उन्होंने फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बेहतरीन पेंटिग बना डाली. फ़तेमे 31 साल की हैं और बहुत बड़ी फ़ुटबॉल प्रशंसक हैं. फ़तेमे ने रोनाल्डो की ये तस्वीर अपने पैरों से तैयार की है और वो चाहती हैं कि ये तस्वीर रोनाल्डो तक पहुंचे.
ईरानी कलाकार की ये कलाकारी सोशल मीडिया पर लोगों को ख़ूब भा रही है. कई लोगों ने ट्विटर पर रोनाल्डो को टैग भी किया है, ताकि एक फ़ुटबॉल प्रशंसक की कला उन तक पहुंचे. फ़तेमे ने रोनाल्डो के अलावा बहुत से फ़ेमस स्टार्स की पेंटिग बनाई है, जिसमें से लियोनेल मेस्सी भी हैं.
ईरानी कलाकार के लिये सोशल मीडिया वालों का प्यार भी देख लीजिये.
This is Fateme Hamami.
— Muhammad Lila (@MuhammadLila) May 7, 2020
She’s an Iranian artist.
She is paralyzed in 85% of her body — so she uses her right foot to draw lifelike portraits of famous footballers.
This is her portrait of @Cristiano.
She told me it’s her dream to meet him some day.pic.twitter.com/rPeCVnZOLs
Absolutely wonderful, she is so talented. It has to come out, that much talent, finds a way. God Bless her to the bank when the footballers start buying those amazing portraits.
— Stephen Vicinanza (@savicinanza) May 7, 2020
What a wonderful artist.
— And Justice For All 2 (@AndJust86856125) May 7, 2020
This lady literally has more artistic talent in her big toe than I do in my entire body. Wow.
— Hormel Chavez (@ItsHormelChavez) May 7, 2020
Wow!
— Pam Park 🇨🇦 (@GrandmaPams) May 7, 2020
This is unbelievable! She’s so talented!🙏🏻💗
— Dianne Callahan (@DianneCallaha16) May 7, 2020
That’s awesome 👏 So beatiful to see. Damn I cant even control my legs enough while I sleep!
— applejacks (@matthewmchicago) May 7, 2020
This is Fateme Hamami.
— Muhammad Lila (@MuhammadLila) May 7, 2020
She’s an Iranian artist.
She is paralyzed in 85% of her body — so she uses her right foot to draw lifelike portraits of famous footballers.
This is her portrait of @Cristiano.
She told me it’s her dream to meet him some day.pic.twitter.com/rPeCVnZOLs
उम्मीद है कि अब आप ज़िंदगी की परेशानियों का हवाला देकर कुछ न कर पाने का बहाना नहीं देंगे.
Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.