दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने बीते मंगलवार को ‘निर्भया’ गैंग रेप केस के 4 दोषियों के लिए डेथ वॉरंट जारी कर दिया. इस वॉरंट के मुताबिक़, 22 जनवरी, 2020 को सुबह 7 बजे सभी आरोपियों को फांसी दी जायेगी. Bar and Bench की रिपोर्ट के मुताबिक़, ये ऑर्डर, Additional Sessions Judge, सतीश अरोड़ा ने पास किया. रिपोर्ट के अनुसार, तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ़ से यूपी के डीजी को जल्लाद को तैयार रखने के लिये भी कहा गया है.
कोर्ट के इस फ़ैसले की हर कोई सराहना कर रहा है. फ़ैसले के बाद से ही सोशल मीडिया पर आम जनता और सेलेब्स के ट्वीटस भी सामने आ चुके हैं. वहीं इस बारे में मेरठ के जल्लाद पवन से भी बातचीत की गई. पवन जल्लाद ने कोर्ट के इस फ़ैसले पर ख़ुशी ज़ाहिर की है. पवन का कहना है कि वो पांच बेटियों के पिता हैं. ऐसे में अगर वो उन दरिंदों को फांसी के तख़्ते पर लटकाते हैं, तो उन्हें काफ़ी सुकून मिलेगा. इसके साथ ही उस बेटी के माता-पिता को भी राहत मिलेगी, जिसके साथ इन लोगों ने हैवानियत की भी सारी हदें पार कर दीं थीं.
पवन का ये भी कहना है कि इस तरह के गुनाह करने वालों को सिर्फ़ सज़ा-ए-मौत मिलनी चाहिये, ताकि इससे समाज में कड़ा मैसेज जायेगा.
जल्लाद ने और क्या कहा?
Nirbhaya rapists to be hanged on 22nd January 7 AM: Supreme Court#Nirbhaya pic.twitter.com/w4b6KdYAs5
— Anima Sonkar (@AnimaSonkar) January 7, 2020
जल्लाद पवन का कहना है कि अभी उन्हें किसी भी तरह का मौखिक या लिखित आदेश नहीं मिला है.
किसी को फांसी देते वक़्त, जल्लाद उसके कान में क्या कहता है? ये पढ़ें.
Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.