जी लॉकडाउन में बैठे-बैठे क्या करें, करना है कुछ काम. कुकिंग, योगा और लूडो से थकने के बाद. अब लोग सोशल मीडिया पर आखिरी नॉर्मल फ़ोटो शेयर कर रहे हैं. वो फ़ोटोज़ जो उन्होंने लॉकडाउन शुरू होने से पहले आखिरी बार अपने कैमरे से क्लिक की थी. इसी बहाने लोगों की पुरानी यादें भी ताज़ा हो रही हैं.
देखिये कैसे लोग #LastNormalPhoto के ज़रिये अपनी पुरानी यादें ताज़ा कर रहे हैं.
Turns out my #LastNormalPhoto isn't all that normal 😅 pic.twitter.com/GyqjHwyevd
— Dr Dani Rabaiotti (@DaniRabaiotti) May 16, 2020
Was picking out my prom dress a few days before New Jersey started Quarantine #lastnormalphoto pic.twitter.com/EHODoBZ1y9
— 🦋 Emma Loves Jaemin Jungwoo 🦋 (@Emma___Loo) May 16, 2020
The top hall at school with the early spring sunshine streaming through. I didn't realise it at the time but this would end up being my last day of normal teaching. #lastnormalphoto https://t.co/ksx6seGDXm pic.twitter.com/jSYwvwYN4H
— Adam (@commonor_garden) May 16, 2020
सोशल मीडिया पर लोगों की ये तस्वीरें देखने के बाद हमने भी #LastNormalPhoto ट्रेंड को फ़ॉलो किया. इसीलिये अपनी टीम के सदस्यों और कुछ दोस्तों से फ़ोटो गैलरी खंगालने को कहा. इसके बाद सबकी दबी हुई भावनाएं जाग गई और सामने आई कैमरे से खींची गई आखिरी नॉर्मल फ़ोटो. आइये देखते हैं लॉकडाउन से पहले किस-किस के कैमरे में क्या-क्या कैद हुआ है
1. हनीमून की ख़ुशी है.

2. सैलून में बाल कटवाते वक़्त सोचा नहीं था कि अब यहां महीनों तक नहीं आना होगा.

3. ऑफ़िस में होती बारिश और उसे निहारते ये डॉग्स.

4. चेहरे की ये ख़ुशी अब कहीं गुम है.

5. मॉर्निंग टी और फ़ोटो से दिनभर काम करने की एनर्जी मिलती थी.

6. आखिरी नॉर्मल फ़ोटो में मुस्कान अच्छी है.

7. मैट्रो दर्शन.

8. ख़ूबसूरत आंसमा को बख़ूबी कैमरे में कैद किया गया है.

9. ये ख़ुशी भी न जाने दोबारा कब मिलेगी.

10. ऑफ़िस के बाद रोज़ यहीं जाना होता था.

11. हर दिन सेल्फ़ी लेना ज़रूरी है.

12. ऐसी भी तस्वीर ली गई थी.

13. फ़ूडी लोग.

14. सिंगर से मिलने की ख़ुशी अलग ही थी.

15. पिज़्ज़ा और पास्ता देख कर मुंह में पानी ही आ गया.

16. पार्टी टाइम था.

17. होली के रंग दोस्तों के संग.

18. दोस्त से मिलने गई थी.

इन्होंने तो भेज दी. अब आपकी बारी, कैमरे से खींची गई आखिरी नॉर्मल फ़ोटो कमेंट में पोस्ट कर सकते हैं.
Life के आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.