कुछ लोग रात में जागते हैं सुबह सोते हैं, कुछ सुबह जल्दी जागते हैं इसलिए रात में सोते हैं और कुछ लोग सुबह, दोपहर और रात तीनों टाइम सोते हैं. इतना सोने के बाद भी कहते हैं कि अरे, यार गर्दन दर्द हो रही है, अरे, मेरा हाथ दर्द हो रहा है. ये होता है ग़लत पोजिशन में सोने से. आप सो कितना भी लें अगर आपकी पोजिशन ठीक नहीं होगी तो आपको दर्द से गुज़रना पड़ेगा.
If you ever wondered how giraffes sleep pic.twitter.com/eoW4YVtBrw
— you should (@makepeacebey) April 27, 2020
हम इंसानों के लिए 8 घंटे की नींद ज़रूरी होती है. मगर दूसरी प्रजाती की बात करें तो सबका समय अलग-अलग होता है. अब जिराफ़ को ले लीजिए जिराफ़ सिर्फ़ कुछ मिनट ही सोता है. वयस्क जिराफ़ खड़े होकर सोता है और उसके बच्चे लेटकर. इसकी सोने की पोजिशन भी बिल्कुल अलग होती है, जो पोजिशन हम इंसानों को तरह-तरह के दर्द देती है, वो जिराफ़ के लिए सही होती है. जिराफ़ अपनी गर्दन को अपने शरीर के पिछले हिस्से में रखकर सोता है. मगर हमें पता है आपको इसकी पोजिशन देखकर सिहरन हो रही होगी.


सोते हुए जिराफ़ की कुछ और तस्वीरें ये रहीं:
इनके पास ख़ुद का तकिया है.

पार्टी के बाद मेरी दोस्त भी ऐसी ही सोती है.

बाबा रामदेव को तगड़ा कॉम्प्टीशन दे रहा है ये.

भाई कमाल की लचक है.


ऐसे सिर्फ़ ये ही हो सकते हैं.

सो रहे हो या कलाबाजी कर रहे हो?

Life से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.