सोशल मीडिया आज हमारी ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. सुबह की चाय में स्नैक्स की जगह मोबाइल ने ले ली है, जिससे चाय की चुस्की के साथ देश-दुनिया की ख़बरें भी मिल जाती हैं. इसके अलावा इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी रोज़ कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है.
जैसे की, इस वक़्त इंस्टाग्राम पर ‘Mother With Sign’ ट्रेंड कर रहा है, जिसमें मांएं महत्वपूर्ण सलाह देकर सबका दिल जीत रही हैं. इसमें वो समय पर सोने के लिए, हरी सब्ज़ियां खाने के लिए और अपनी मां की बात सुननी के लिए तक कह रही हैं. ये संदेश वो हाथ में तख्ती लेकर दे रही हैं.
My mom keeps telling me things, so I made her an Instagram account 😅 https://t.co/gjOY9T5C8G pic.twitter.com/nJPEbGyti3
— Pranav Sapra (@pranavsapra) January 22, 2020
25 अगस्त को ‘Mother With Sign’ के तहत पूनम सपरा ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया, यहां दो तरह के लोग होते हैं, पहले वो जिनसे मिलकर आप बहुत ख़ुश होते हैं, दूसरे वो जिनके छोड़कर जाने पर आप ख़ुश होते हैं.
इनके पोस्ट को लोगों ने काफ़ी सराहा है और इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
अब तक इस पोस्ट को 23,000 से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.