प्रकृति ने हमें एक ख़ूबसूरत दुनिया दी है. इस दुनिया की ख़ूबसूरती को बनाए रखना हमारी ज़िम्मेदारी है. लेकिन अकसर हम अपनी इस ज़िम्मेदारी को भूल कर प्रकृति की सुन्दरता से खिलवाड़ करना शुरू कर देते हैं. इन सब के बावजूद कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो प्रकृति की सुन्दरता को बनाए रखने में अपना पूरा योगदान देते हैं. Rob Arnold एक ऐसे ही व्यक्ति हैं.
कुछ समय पहले Rob Arnold ब्रिटेन के एक समुद्र तट पर घूमने गए थे. वहां पर उन्होंने देखा कि वो समुद्र तट Microplastics से बिलकुल ढका हुआ है. इसके बाद Rob Arnold ने उस समुद्र तट की सफ़ाई का ज़िम्मा उठाया और उन Microplastics से काफ़ी सुन्दर और कलात्मक चीज़ें तैयार कीं.
आइए, अब आपको तस्वीरों के माध्यम से दिखाते हैं कि Rob Arnold ने अपने काम को अंज़ाम तक कैसे पंहुचाया.
Rob Arnold जब पहली बार उस समुद्र तट पर गए, तो उन्होंने उसे Dumping Ground के हालात में पाया.
उस पूरे समुद्र तट को Microplastic ने कम्बल की तरह ढक रखा था.
इसके बाद Rob Arnold और उनके सहयोगियों ने उस Microplastics को हटाने का काम शुरू कर दिया.
उन लोगों ने प्लास्टिक के कचरे को 35 Bags में भरा और घर ले आए.
Rob का कहना है, ‘मैं काफ़ी सालों से प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहा था, लेकिन समुद्र तट के हालात, हैरान के साथ-साथ दुखी करने वाले भी थे.’
उस कचरे में से Rob को कई तरह की चीज़ें मिलीं, जिनमें से ज़्यादातर प्लास्टिक के खिलौने थे.
उस कचरे में खिलौने वाले सिपाही के साथ-साथ LEGO Diving Flippers भी बहुत ज़्यादा थे.
उन सभी चीज़ों को Rob ने एक नया रूप दिया.
Rob ख़ुद एक कलाकार हैं और उन्होंने उस पूरे कचरे के ढेर को कलात्मक खिलौनों का आकार दे दिया.
Rob के द्वारा बनाई गईं इन सभी कलात्मक वस्तुओं को Liskeard Museum में प्रदर्शित किया जाएगा.
Rob Arnold द्वारा शुरू की गई ये एक बेहतरीन पहल है. इससे सभी को सीख लेनी चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि ख़राब वस्तुओं को फेंकने के बजाए उनसे भी काम लायक चीज़ें बनाई जा सकती हैं. ताकि प्राकृतिक वातावरण को स्वच्छ रखा जा सके.