ऐसा माना जाता है कि 31 अक्टूबर ईसाई धर्म के लोगों के लिए काफ़ी खास होता है. इस दिवस पर ईसाईयों का मानना होता है कि उनके मरे हुए पुरखों की आत्मा धरती पर आएगी, जिससे उनका फसल काटना आसान हो जाएगा. यह एक विशेष त्योहार और परंपरा है. इस दिन लोग तरह-तरह की पोशाकें पहनकर अलग-अलग रूप बनाते हैं. जैसे, भूत-पिशाच, चुड़ैल, शैतान, अस्थि पंजर आदि. हालांकि, अच्छे रूप भी होते हैं. जैसे-राजकुमारियां, समुद्री डाकू, स्पाइडरमैन, सुपरमैन, ख़ानाबदोश, विभिन्न कहानियों के पात्र आदि.
इस त्योहार में डर जगाया जाता है. बच्चे हाथ में कद्दू के आकार का बैग लेकर घर-घर जाकर ‘Trick or Treat’ बोलते हैं. कई लोग भूत बनकर डराते हैं, तो अधिकतर मीठी टॉफियां बच्चों के बैग में डालते हैं (Treat). यह खुशियों का त्योहार होता है. लेकिन जिस तरह की डरावनी पोशाकों का इस्तेमाल किया जाता है, उसे देखकर सच कहता हूं आपके होश उड़ जाएंगे.