वृद्धाश्रम में रहने वाले बुज़ुर्गों के मनोरंजन के लिए वहां अकसर डांस या फिर म्यूज़िक पार्टी का आयोजन किया जाता है. मगर गुजरात के एक वृद्धाश्रम ने एक नई शुरुआत करते हुए समाज को एक संदेश दिया है. यहां ओल्ड एज होम के लोगों ने मिलकर कुछ अनाथ बच्चों को गोद लिया है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद के ‘जीवन संध्या’ नाम के वृद्धाश्रम के लोगों ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था. 27 फरवरी को हुए इस कार्यक्रम में वृद्धाश्रम के लोगों ने ‘शिशु गृह’ नाम के अनाथालय के बच्चों को गोद लिया.
बच्चों को गोद लेने के इस कार्यक्रम में जब बुज़ुर्गों ने अनाथ बच्चों को गले लगाया, इस तरह लाड-दुलार किया मानों वो उन्हीं के बच्चे हों. उनका ये प्यार देखकर वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं. जीवन संध्या के एक अधिकारी ने बताया कि ये सभी बुज़ुर्ग सप्ताह में एक दिन इन बच्चों के साथ समय बिताएंगे. उन्होंने कहा कि- ‘हमें उम्मीद है कि इन चंद घंटों में ये दोनों(बच्चे और बुज़ुर्ग) उस प्यार का एहसास कर पाएंगे जिसकी उन्हें तलाश है. ये उन्हें जीवन में आगे बढ़ने और नए उद्देश्य खोजने में मदद करेगा.’
ओल्ड एज होम के अध्यक्ष सी. के. पटेल ने कहा- ‘ये एक अच्छी पहल. इससे अनाथ बच्चों को उनके दादा-दादी और बुज़ुर्गों को उनके पोते-पोती का प्यार मिल सकेगा. उनके पास एक-दूसरे को देने के लिए बहुत सारा प्यार है. उम्मीद है कि ये दोनों को भावनात्मक रूप से लाभान्वित करेगा.’
In a novel initiative, senior citizens in Jeevan Sandhya old age home in #Ahmedabad will spend some time weekly with children in an orphanage – under supervision of a trust. In the event, a Kolkata-based couple also got custody of a 3-month old girl. pic.twitter.com/rFXyDT2qoQ
— Parth Shastri (@parthshastriTOI) February 27, 2020
इसी संस्था के एक अन्य सदस्य ने कहा कि इससे बेहतर और क्या हो सकता है कि एक बच्चे को उसके पैरेंट्स मिल जाएं.
Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.