इस समय दुनियाभर के लोग कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहे हैं. संकट की इस घ़ड़ी में कुछ लोग मसीहा बन कर भी सामने आये हैं, जो निस्वार्थभाव से दूसरों की मदद कर रहे हैं.
ऐसे ही महान लोगों में स्पेन का एक टैक्सी ड्राइवर भी है, जो निस्वार्थभाव से मुफ़्त में लोगों को अस्पताल ले जा रहा है. टैक्सी ड्राइवर के इसी प्रेमभाव को देखते हुए अस्पताल के डॉक्टर्स ने उसे सम्मानित किया. दरअसल, अस्पताल की तरफ़ से ड्राइवर को मरीज़ लेने जाने के लिये कॉल गया. वहीं जब वो अस्पताल पहुंचा, तो डॉक्टर्स और बाकी कर्मचारियों ने उसका तालियों से स्वागत किया.
I’m not crying you are.
— Giles Paley-Phillips (@eliistender10) April 19, 2020
A taxi driver in Spain who has taken patients to the hospital, free of charge, got a call to pickup a patient from the hospital.
When he arrived, doctors and nurses surprised him with a standing ovation, plus an envelope of money. pic.twitter.com/lOdCele0G3
इस सम्मान के साथ ही उसे ईनाम के रूप में धनराशि भी दी गई है. वीडियो में ड्राइवर क्या कह रहा है ये आपको भले ही समझ न आये. पर हां आप इन भावनाओं को महसूस ज़रूर कर सकते हैं.
वाकई जब तक दुनिया में एक-दूसरे के लिये ऐसा प्यार और स्नेह रहेगा और हम कोई भी जंग जीत सकते हैं.
Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.