2019 की ईयर एंड पार्टी करते वक़्त हमने 2020 को लेकर बहुत से प्लान बनाये थे. तब शायद ये नहीं पता था कि ये साल ऐतिहासिक होने वाला है. वैसे तो हमने दादा-दादी से कई ऐतिहासिक किस्से सुने हैं. पर अब हम ख़ुद एक डरावनी कहानी के गवाह बन चुके हैं. चाह कर भी न हम ये साल भूल पाएंगे और न इससे उपजी कुछ बातें. और अब अपने बच्चों को सुनाने के लिए हमारे पास भी बहुत कुछ होगा.
1. Virtual कॉन्सर्ट
कोरोना वायरस के डर ने सभी को घर में कैद रखा है. ऐसे में आर्टिस्ट अपने फ़ैंस को एंटरटेन करने के लिये ऑनलाइन कॉन्सर्ट कर रहे हैं.

2. Zoom पार्टी
कुछ भी कहो इस दौरान Zoom ने सबका बहुत साथ दिया है. ऑफ़िस मीटिंग से लेकर फ़ैमिली और फ़्रेंड्स के साथ पार्टी Zoom पर मुमकिन हो पाई है.

3. छूना मना है
एक वक़्त था जब दुखी होने पर अपनों से गले मिलना अच्छा लगता था. पर आज के समय में गले मिलने से डर लगता है. ये कैसी मजबूरी है कि पास हो के भी एक दूरी है.

4. पुलिस की सज़ा
कई राज्यों की पुलिस ने लॉकडाउन नियमों को तोड़ने वालों को सज़ा देने का अनोखा तरीका निकला. ताकि वो घर पर सुरक्षित रहें.
@Uppolice , #Etawah cops make man dance to Sapna Chaudhary’s “Teri Aakhya Ka Yo Kajal” for violating #Lockdown … pic.twitter.com/mMesxvM2fO
— Roshan Thakur (@CitizenThakur) May 3, 2020
5. ताली और थाली बजा कर लोगों का शुक्रिया करना
वो भी क्या दिन था, जब हम सबने बालकनी में खड़े होकर ताली बजाई और कोरोना योद्धाओं का शुक्रिया अदा किया.

6. वीडियो कॉल पर शादी
लॉकडाउन में बहुत सी ऐसी ख़बरें आईं, जब वी़डियो कॉल पर लोगों की शादी हुई. इन लोगों की शादी की तारीख़ पहले से ही फ़िक्स थी. वो शादी को टालना नहीं चाहते थे. इसलिये Virtual या वीडियो के ज़रिये शादी करने का तरीका निकाला.
7. लोगों की अजीबो-ग़रीब ख़्वाहिशें
लॉकडाउन ने लोगों की अजीबो-ग़रीब ख़्वाहिशों को भी उजागर कर दिया. ये देखिये.
Spot the privilege. pic.twitter.com/aQ1RzMprvE
— redfish (@redfishstream) April 29, 2020
8. अंतिम संस्कार
लॉकडाउन में बहुत सारे लोगों ने दुनिया को अलविदा कहा. दुख़ की बात ये थी कि उनके अंतिम संस्कार में सिर्फ़ 20 लोगों को शामिल होने की इजाज़त थी.

9. बालकनी से गेम खेलना
घर में रहकर लोग बोर हो गये थे. इसलिये उन्होंने बालकनी से ही तंबोला खेलने का तरीका खोज निकला. आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो हर किसी को चकित कर गया.
I will never stop being amazed by the creativity of our people. In Italy, opera singers entertained their neighbours from their homes. But this is even more fun! pic.twitter.com/arfUBDXiQP
— anand mahindra (@anandmahindra) March 23, 2020
10. डॉक्टर्स पर अटैक
कोरोना वायरस से हमको निजात दिलाने के लिये कई डॉक्टर्स दिन-रात मरीज़ों की सेवा में लगे हुए हैं. पर ये सब जानते हुए भी कई बार उन पर हमले किये गये.

11. कोलकाता में पुलिस और डॉक्टर पर थूका गया
इस दौरान कोलकाता में पुलिस और डॉक्टर्स पर गया. इस घटना का हर जगह बहुत विरोध हुआ था.
WTF this DESPICABLE Woke #COVIDIOT when stopped by police abused & spit on Kolkata Police Cop 😠😡 #COVIDIDIOTS #COVIDIOTS #coronavirusindia #21daylockdown pic.twitter.com/Q1P8RcVtZw
— Rosy (@rose_k01) March 25, 2020
12. ऑनलाइन क्लासरूम
कोरोना वायरस के डर को देखते हुए स्कूल-कॉलेज में ऑनलाइन क्लासेस शुरू की गई. ताकि घर पर रहकर बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो.

13. धरती ने दोबारा सांस ली
प्रदूषण की वजह से जिस धरती का बुरा हाल हो गया था, लॉकडाउन में वो खिल उठी.

14. शराब की दुकान के बाहर भीड़ का जमा होना
अर्थव्यवस्था ठीक करने के लिये जैसे ही सरकार ने शराब की दुकानें खोलने का ऐलान किया. लोगों में खु़शी की लहर दौड़ गई और दुकानें खुलते ही लोगों ने सामाजिक दूरी की धज्ज़ियां उड़ा दी.
#WATCH: More than a kilometre long queue seen outside a liquor shop at Desh Bandhu Gupta Road in Delhi. pic.twitter.com/LSOoZ3Zzd7
— ANI (@ANI) May 4, 2020
15. चलो लूडो खेलते हैं
भाई साहब कई लोगों ने लूडो खेल कर पूरा लॉकडाउन गुज़ार दिया. अगर लूडो न होता, तो सच में लॉकडाउन कतई बोरिंग हो जाता.

16. ग़रीबों की तकलीफ़
महामारी के चलते ग़रीबों को कई समस्याओं से भी गुज़रना पड़ रहा है. इस कारण कई मज़दूरों की जान भी चली गई.

17. किसी ने बीमारी वाला स्टेटस नहीं डाला
मज़ेदार बात ये हुई कि जो बात-बात पर नॉट वेल का स्टेटस पोस्ट करते थे. कोरोना वायरस के डर से किसी ने भी ये स्टेटस डालने की हिम्मत नहीं दिखाई.

18. दो महानायकों का अलविदा कह देना
इससे बड़े दुख की बात क्या होगी कि हमने लॉकडाउन में इरफ़ान ख़ान और ऋषि कपूर जैसे दो दिग्गज अभिनेता खो दिये.

19. अजीबो-ग़रीब ट्रेंड्स
इस दौरान कई अजीबो-ग़रीब फ़ैशन ट्रेंड्स भी आये थे. आपने कितने फ़ॉलो किये.
Tamannah's piping hot 'Pillow Challenge' picture – https://t.co/auvHbE44ep pic.twitter.com/J6PbhSQqdk
— MyKollywood (@my_Kollywood) April 27, 2020
अब बस इंतज़ार है, तो उस दिन का जब कोरोना हमेशा के लिये हमारी ज़िंदगी से चला जाएगा.
Life के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.