दिल्ली की कमरतोड़ ठंड ने दिल्लीवासियों सहित पूरे उत्तर भारत को कंपा दिया है. शनिवार को दिल्ली में 2.4 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया था. जहां एक ओर दिल्ली में फ़्लाइट्स रद्द हो रही हैं. लोगों का ठंड बुरा हाल हो रखा है. इसी के चलते लोगों को ठंड से बचाने के लिए दिल्ली के इस ऑटोवाले ने बेहतरीन जुगाड़ निकाला है.

इसकी तस्वीर @Polychai1 नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर करते हुए लिखा, ऑटोवाले ने दिल जीत लिया.
Autowala won my heart! Simple technique but really effective to save the passenger from Dilli ki sardi! #jugaadzindabad #dillikisardi pic.twitter.com/dpemE09f0x
— Polychai (@Polychai1) December 23, 2019
दरअसल, ऑटोवाले ने अपने रिक्शा में चारों तरफ़ बबल रैप लपेट रखा है ताकि ठंड हवा ऑटो में न घुसे और सवारियां ठंड से बच सकें. इस पर लोगों ने ऑटोवाले को ख़ूब अच्छी प्रतिक्रियाएं भी दीं.
Hi… This is superbb.. can you plz help me find the autowala?? Wanted to do a story on him.. by the way I am a reporter by profession. Thanks in advance. Looking forward for your reply. 😊😊
— joymala bagchi (@joymalabagchi) December 28, 2019
@anandmahindra, Indian jugaad against cold breeze in New Delhi.
— Guruprasad (@kulkarnigs) December 28, 2019
Sardi se bachao + mini airbags ki safety..
— rahul tiwari (@rahultiwari254) December 29, 2019
14 दिसंबर से, शहर के अधिकांश हिस्सों में 13 दिन से ठंड का कहर जारी है. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 4.2 डिग्री दर्ज किया गया था, जबकि शनिवार को दिल्ली में 2.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.

मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में लगातार ठंड के कारण ये दिसंबर 1901 के बाद दूसरा सबसे ठंडा दिसंबर दर्ज किया गया है.
ऑटोवाले का ये जुगाड़ हमें तो बहुत अच्छा लगा. आप अपने कमेंट के ज़रिए हमें बताइएगा आपको ये जुगाड़ कैसा लगा.
Life से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.