सोशल मीडिया के ज़माने में कब कौन स्टार बन जाए कुछ कहा नहीं जा सकता, बस आप में टैलेंट होना चाहिए. आजकल का सबसे अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है TikTok. इसके ज़रिए कितने ही लोग रातों रात स्टार बने हैं. इनमें से एक हैं अरमान राठौड़. अरमान एक TikTok यूज़र हैं. उनके कई डांस वीडियोज़ उनके TikTok अकाउंट पर देख सकते हैं, लेकिन उनके इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है.

इस वीडियो को रोज़ी नाम की ट्विटर यूज़र ने शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘ट्विटर वालों इन्हें मशहूर कर दो.’. इसमें अरमान ने ‘कभी ख़ुशी कभी ग़म’ के गाने ‘यू आर माय सोनिया’ पर डांस किया है. फ़िल्म में इस गाने में रितिक रौशन और करीना कपूर ख़ान हैं.

रोज़ी द्वारा इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद ये वीडियो वायरल हो गया और लोग अरमान के डांस को ख़ूब पसंद कर रहे हैं. उन्होंने अरमान के डांस को देखकर कई कमेंट किए. 

अरमान के और वीडियो देखना चाहते हैं तो उनके TikTok अकाउंट पर जाकर देख सकते हैं. 

Life से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.