ज़िंदगी जीने की इच्छा हो तो उम्र क्या कोई बंधन रोक नहीं सकता है, बस उसे जीने का जज़्बा होना चाहिए. अब ये 76 साल की दादी को ही देख लीजिए, जिस उम्र में लोग खटिया पकड़ लेते हैं, उस उम्र में वो झूले की रस्सी पकड़ कर पैंग बढ़ा रही हैं, वो भी साड़ी में. इनकी ख़ुशी देखकर लग रहा है, जैसे इन्हें किसी से कोई मतलब नहीं है बस वो अपनी ख़ुशी में मग्न हैं.

दादी के वीडियो को पी. पवन नाम के यूज़र ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘आंध्र प्रदेश के अनंतपुर ज़िले की रहने वाली 76 साल की जया बिल्कुल अपने पोते-पोतियों की तरह मस्ती कर रही हैं, कुछ लोगों के लिए उम्र वाकई सिर्फ़ एक नम्बर होती है.’

सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर अलग-अलग कमेंट्स कर रहे हैं. 

इस वीडियो को अब तक 63,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.

Life से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.