प्रधानमंत्री मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ को इंसानों ने गंभीर रूप से लिया हो या नहीं, लेकिन इस बैल ने गंभीरता से ज़रूर लिया है. दरअसल, ये बैल बिना अपने मालिक के मार्गदर्शन के गाड़ी को खींच रहा है.
Mesmerising 😊 pic.twitter.com/52uJcwGPza
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) June 22, 2020
इस 12 सेकेंड की क्लिप को सांसद परवेश साहिब सिंह ने शेयर किया है. क्लिप में आप बैल को गाड़ी का हैंडल को पहने हुए देख सकते हैं. इसे वो बिना किसान की मदद से चला रहा है.

अब तक इस क्लिप को 2 लाख 29 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही 29 हज़ार लाइक्स और 4 हज़ार से ज़्यादा रीट्वीट्स मिल चुके हैं.
I have no words for this.
— Shreya (@shreya2107) June 23, 2020
I am so touched. https://t.co/i4XYqC9LS6
Beauty with brains https://t.co/t0P9mPvDgp
— Kamal Sharma (@kmlsharma007) June 23, 2020
Advanced 21st Century 👌🙏💙🌹 https://t.co/ImD8rSjNI6
— Dr. Prasad’s Space (@indiamusings) June 23, 2020
Simply mind blowing!👌 https://t.co/gqcWFoEMs6
— Beena KK (@beenakumari) June 23, 2020
Animals are more sensible than human 👏 https://t.co/61ybYae121
— Shobha Rawat (@shobhaGaneshi) June 23, 2020
Even animals are “Aatmnirbhar”! https://t.co/DZNUMacTtq
— Vivek Sharma (@TweeterVivek) June 23, 2020
इस ‘आत्मनिर्भर’ बैल पर लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.
आपको बता दें, 12 मई को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ की बात की थी.
Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.