आपने स्कूल में पढ़ा होगा कि पानी हमेशा ग्रेविटी की तरफ़ आकर्षित होता है और उसी तरफ बहता है. मगर डेनमार्क के Faroe Islands से एक वीडियो आया जहां, पानी नीचे से ऊपर की ओर बहता दिखाई दे रहा है. ये गुरुत्वाकर्षण के नियम को खिलाफ़ है.

Samy Jacobsen नाम के एक शख़्स ने पानी के इस अजीबो-ग़रीब वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में पानी चट्टानों की तरफ ऐसे बढ़ता दिखाई दे रहा है जैसे उसे कोई फ़ोर्स कर रहा हो.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार ये समुद्र में उठा लहरों का एक भंवर है, जिसमें पानी के घूमने से बीच में हवा बन गई. बाद में जब ये लहरों से टकराई तो उसी हवा के प्रेशर से पानी चट्टान की तरफ़ ऊपर की ओर बढ़ने लगा.

https://www.youtube.com/watch?v=pcj5Ik8EobA

एक वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक Greg Dewhurst ने इस बारे में बात करते हुए कहा– ‘ये हमारे वाच सेंटर से पानी की एक टोंटी की तरह दिखाई देता है. ये कुछ-कुछ बवंडर जैसा दिखाई देता है, जिसमें पानी ऊपर की ओर जाता हुआ दिखाई देता है. समुद्र तटों पर भारी वर्षा और लगातार मौसम में हो रहे बदलाव के चलते ऐसा होता है.’

youtube

मतलब भौतिकी के नियमों के विरुद्ध जाने वाले इस पानी की कहानी के पीछे भी भौतिकी के नियम ही हैं.


Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.