जगजाहिर है कि सास-बहू का रिश्ता ऐसा होता है कि उनकी एक-दूसरे से बनना बहुत मुश्किल है. मगर अब लोग बदल रहे हैं सोच बदल रही है और ये रिश्ता भी बदल रहा है. इस बदलते रिश्ते का सबसे बड़ा सुबूत है ये वीडियो, जो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रही सास-बहू की जुगलबंदी देखकर मज़ा आ जाएगा. इसमें जहां बहू हारमोनियम बजाकर गाना गा रही है, तो वहीं सास साथ देते हुए तबले पर थाप दे रही हैं.
इस वीडियो को ‘खोला जनानला’ नामक फ़ेसबुक पेज पर शेयर किया गया है. लोग सास -बहू की इस जोड़ी को कमेंट के ज़रिए बहुत प्यार दे रहे हैं और सराहा रहे हैं.
वीडियो को अबतक 4 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं और 6 हज़ार लोगों ने इसे लाइक किया है. इसके अलावा 736 से ज़्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं.
Life से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.