कोरोनाकाल में किसी की आमदनी रुक गई, तो किसी की कम हो गई. चलो अब टेंशन नहीं लो आपके लिये एक बेहतरीन जॉब ऑफ़र लेकर आये हैं. कई लोगों के लिए लॉटरी भी साबित हो सकती है. सोचो 8 हफ्ते के काम के लिये आप 2 लाख रुपये से ज़्यादा की कमाई कर सकते हैं. कमाई के बारे में सुनकर इतना ख़ुश हो गये हो, तो काम के बारे में भी सुन लो.
दरअसल, एक वेबसाइट 8 हफ़्तों के लिये कपल को अलग-अलग गद्दों पर सेक्स करने का मौक़ा दे रही है. इसके बाद आपको ईमानदारी से उन गद्दों को रिव्यू देना है. 5 लकी कपल Sleep Standards के इस एक्सपेरीमेंट का पार्ट बन सकते हैं. सेलेक्ट होने वाले कपल को हर हफ़्ते एक नया गद्दा भेजा जायेगा, जिसका उन्हें रिव्यू देना होगा.
इस एक्सपेरीमेंट के बारे में कंपनी का कहना है कि कई ख़राब ग्द्दे आपके लिये समस्या बन जाते हैं. इसलिये कंपनी चाहती है कि लोग सेक्स के लिये बेस्ट गद्दा ख़रीदें. अंत में कपल पैसों के साथ अपना फ़ेवरेट गद्दा भी ले सकते हैं.
चलो अब ज़्यादा ख़ुश मत हो और अपने दोस्तों को भी टैग कर देना.
News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.